ये विदेशी खिलाड़ी हुआ विराट कोहली का मुरीद, बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

खेल। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान (Australian Test Captain) टिम पेन (Tim paine) ने भारतीय टीम के कप्तान (Indian Captain) विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, पेन ने कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (World best Batsman) करार दिया है। पेन ने कहा, 'मैदान में कोहली को हैंडल करना काफी मुश्किल काम है क्योंकि वह जोश और जज्बे के साथ खेलते हैं।
बता दें कि टिम पेन ने यह बयान 'गिली एंड गॉस' पोडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और स्पोर्ट्स कमेंटेटर टिम गॉसेज के साथ बातचीत में दिया। इस दौरान पेन ने कहा, 'कोहली के लिए मैं ये कई बार कह चुका हूं कि वो इस तरह के प्लेयर हैं कि आप उन्हें अपनी टीम में लेना पसंद करेंगे। वह काफी चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलते हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।'
यही नहीं टिम पेन ने आगे कहा, ' कोहली के खिलाफ खेलना काफी चैलेंजिंग होता है। मेरा उनके साथ विवाद चार साल पहले से चल रहा है। कोहली निश्चित तौर पर ऐसे शख्स हैं, जिन्हें मैं याद रखूंगा।' पेन और कोहली के बीच मैदान पर जुबानी जंग हो चुकी है। डॉक्यूमेंट्री 'द टेस्ट' के साथ खास बातचीत में पेन ने 2018-19 की सीरीज में हुई बहस को लेकर प्रतिक्रिया दी।
साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'मैं बैठकर देख रहा था कि उन्होंने हमारे कुछ खिलाड़ियों को सेंड ऑफ दिया था। जब वह बैटिंग कर रहे थे तो हमारी प्लानिंग थी कि उनसे बातचीत ना की जाए। आपको अपने खिलाड़ियों और खुद के लिए आगे आना पड़ता है। इसलिए मैंने सोचा कि मैं कप्तान हूं तो अब मेरी बारी है। मैं उनको दिखाना चाहता था कि हम यहां पर मुकाबला करने के लिए आए हैं। वो मुझे पार्ट-टाईम कप्तान के साथ अपसेट करने की कोशिश कर रहे थे।'
इससे पहले पेन भारतीय टीम के खिलाफ 2020-21 की सीरीज में मिली हार पर बयान देकर सुर्खियों में आए। टिम पेन ने दावा किया कि उनकी टीम का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम के 'साइडशोज' से ध्यान भटक गया था। बता दें कि टिम पेन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS