जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखना पसंद करते हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिचर्डसन, जोफ्रा आर्चर के भी हैं कायल

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richardson) ने आईसीसी द्वारा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 (T20 Cricket World Cup 2020) के आयोजन को टालने के फैसले को सही बताया है। केन रिचर्डसन ने कहा कि किसी भी फैसले को लेने से पहले उचित समय लेना चाहिए, और आईसीसी (ICC) ने भी ऐसा ही किया है।
इससे पहले आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket) में अक्टूबर से होने वाले आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन पर मीटिंग की थी, लेकिन इस पर कोई भी फैसला नहीं लिया। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के आयोजन पर फैसले लिए एक महीने का और समय लिया है।
केन रिचर्डसन ने इसे सही बताते हुए कहा कि वर्ल्ड कप को अभी समय है, और फैसले पर भी समय लेना सही है। केन रिचर्डसन ने इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की भी तारीफ की।
Also Read - IPL 2020 को लेकर Mumbai Indians ने शुरू की ट्रेनिंग
जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी देखना पसंद - केन रिचर्डसन
केन रिचर्डसन ने कहा कि तेज गेंदबाजों में मुझे भारत के जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखना पसंद है। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बिग बैश लीग में जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी को देखना पसंद करते हैं। 29 साल के तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 25 एकदिवसीय और 18 टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS