क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर Frederick Spofforth, आज ही बनाया था रिकॉर्ड

क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर Frederick Spofforth, आज ही बनाया था रिकॉर्ड
X
ऑस्ट्रेलिया के फ्रेड स्पोफोर्थ पहले क्रिकेटर बने जिन्होंने हैट्रिक ली। फ्रेडरिक स्पोफोर्थ ने इंग्लैंड के खिलाफ 1879 में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया था।

क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के फ्रेड स्पोफोर्थ (Frederick Spofforth) पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने हैट्रिक ली थी। फ्रेड स्पोफोर्थ ने आज ही के दिन 1879 में यह कारनामा किया था। फ्रेड ने क्रिकेट के जनक माने जाने वाले देश यानी इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों पर (हैट्रिक) आउट किया था।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज फ्रेड स्पोफोर्थ ने इंग्लिश टीम के खिलाफ ही अपने करियर की शरुआत भी की थी। इंग्लैंड टेस्ट टीम और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। फ्रेड स्पोफोर्थ ने अपनी हैट्रिक में इंग्लैंड के वेर्नन रॉयल, फ्रेंसिस मेकनिनन, टॉम एमिट को अपना शिकार बनाया था।

ऑस्ट्रेलिया के फ्रेड 50 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर

फ्रेड स्पोफोर्थ सिर्फ हैट्रिक ही नहीं बल्कि 50 विकेट लेने वाले भी पहले गेंदबाज थे। फ्रेड ने 1877 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलर थे। फ्रेड के नाम 18 टेस्ट मैचों में 94 विकेट है, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 4 बार 10 विकेट चटकाए हैं।

फ्रेड ने अपने करियर में कई सारे रिकॉर्ड बनाए। फ्रेड स्पोफोर्थ का यह रिकॉर्ड 4 साल तक कोई गेंदबाज नहीं तोड़ सका था। फ्रेड का रिकॉर्ड 4 साल बाद इंग्लैंड के बिल्ली बेट्स ने 20 जनवरी सन 1983 को तोडा था। फ्रेड स्पोफोर्थ का 4 जून 1926 को 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।

हरभजन सिंह हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय

शुरआत में 10 हैट्रिक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड गेंदबाजों के नाम ही है। इन दोनों टीमों के आलावा अन्य टीम के खिलाडी ने जो हैट्रिक ली वो 14वी हैट्रिक थी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के वेस हॉल ने 29 मार्च 1959 को तोडा था।

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से हरभजन सिंह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे। हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मार्च 2001 को हैट्रिक ली थी। हरभजन सिंह ने लगातार रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न को अपना शिकार बनाया था। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला गया था।

Tags

Next Story