David Warner के साथ इंग्लैंड में पहली बार हुआ, जब उन्हें गाली नहीं दी गई

शुक्रवार को हुए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रनों से मात दी (england vs australia t20), लेकिन जब तक विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर (david warner) क्रीज पर थे तब तक ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग तय मानी जा रही थी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने 58 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पहले टी20 मुकाबले में शानदार शुरुआत करने वाले डेविड वार्नर ने मैच के बाद इंग्लैंड में अपना अनुभव बताया और बताया कि उन्हें इंग्लैंड में इस बार गाली नहीं पड़ी।
पहली इंग्लैंड में गाली नहीं दी गई - डेविड वार्नर
कोरोनावायरस के दौर में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज खाली स्टेडियम में खेली जा रही है, इसलिए वहां दर्शक मौजूद नहीं है। डेविड वार्नर ने इस पर अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यह पहली बार है, जब उन्हें इंग्लैंड में खेले गए मैच में गाली नहीं दी गई है। दरअसल बॉल से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ को दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था, और कई बार उन्हें इंग्लैंड में इसी के चलते दर्शकों द्वारा गालियां भी दी गई।
2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार पारी खेलने के बाद भी वह अंत तक टीम को जीत नहीं दिला सके। सीरीज का अगला टी20 मुकाबला 6 सितम्बर (रविवार) को खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS