ऋषभ पंत की कप्तानी के मुरीद हुए आवेश खान, कहा- टीम को करते हैं प्रेरित

ऋषभ पंत की कप्तानी के मुरीद हुए आवेश खान, कहा- टीम को करते हैं प्रेरित
X
आवेश खान ने पंत की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्होंने अच्छे कप्तान की खूबी दिखाई। जो परिणाम सामने आया वह इसका सबूत है। वह गेंदबाजों को अच्छे से रोटेट करना जानते हैं। वह टीम मीटिंग में टीम को प्रेरित करते हैं।

खेल। कोरोना की दूसरी लहर (Corona second Wave) के कारण भले ही आईपीएल 2021 (IPL 2021) स्थगित हो गया हो। लेकिन इस बार आईपीएल में फैंस (IPL fans) को कई युवा स्टार खिलाड़ियों (Young Star players) का दमखम देखने को मिला था। बता दें कि ऐसे ही गेंदबाज थे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आवेश खान (Avesh khan)। लीग के 14वें सीजन में आवेश खान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बोल्ड करने के कारण चर्चा में आए थे। उनके लिए यह सीजन शानदार रहा। आवेश खान ने बताया कि उनके और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के बीच में अच्छी दोस्ती है और दोनों काफी करीब हैं।

14वां सीजन सस्पेंड होने तक वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलने वाले हर्षल पटेल (17 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने आठ मैचो में 7.7 के इकनोमी रेट 14 विकेट लिए। दिल्ली के लिए उनके शानदार खेल दिखाने के बाद कोई नहीं सकता था कि खान एक युवा और अनकैप्ड गेंदबाज है। वहीं उनके प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी अंकतालिका में टॉप पर थी।

आवेश खान ने की पंत की तारीफ

दिल्ली के कप्तान के साथ अपनी दोस्ती पर उन्होंने कहा, 'ऋषभ पंत और मैं अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों फील्ड के बाहर भी काफी समय बिताते हैं और कई चीजों पर बात करते हैं।' दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पहली बार पंत को कप्तानी का मौका दिया गया था। आवेश खान ने पंत की तारीफ करते हुए कहा, 'उन्होंने अच्छे कप्तान की खूबी दिखाई। जो परिणाम सामने आया वह इसका सबूत है। वह गेंदबाजों को अच्छे से रोटेट करना जानते हैं। वह टीम मीटिंग में टीम को प्रेरित करते हैं। वह टीम को हमेशा सबसे ऊपर रखने की बात करते हैं। उनकी बल्लेबाजी भी शानदार है।' आवेश के मुताबिक श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों की कप्तानी प्रभावशाली है। वह हमेशा गेंदबाजों से फील्ड सेट करने के बारे पूछते हैं।'

अय्यर और पंत की कप्तानी समान

वहीं आवेश खान ने कहा कि वो और पंत इशारों में ही बात करते थे और दिल्ली के कप्तान उन्हें विकेटों के पीछे से यह बताते थे कि किस से बल्लेबाज के लिए कौन सी गेंद डालनी है। आवेश खान ने कहा, 'जैसे ही मैं अपना रन-अप शुरू करता था तो मैं पंत को ओर देखता था। उस समय बल्लेबाज केवल मुझे देख रहा होता था। तो जब पंत को यॉर्कर की जरूरत होती थी तब पंत उसके लिए हमारे पास एक साइन होता था। अगर उनको मुझसे ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करवानी होती थी तो उसके लिए एक अलग साइन होता था।'

Tags

Next Story