गेंदबाज वहाब रियाज से हुई बड़ी गलती, पहले टी 20 में ज़िम्बाब्वे ने दी पाकिस्तान को पूरी टक्कर

वनडे क्रिकेट सीरीज के बाद आज पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी 20 मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पॉवरप्ले में 2 विकेट कम रनों पर गवां दिए, इसके बाद वेस्ले मद्देवी ने एक छोर पर जिम्मा संभाला और पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब छकाया। वहाब रियाज, मोहम्मद हफीज आदि अनुभवी गेंदबाज भी वेस्ले का विकेट नहीं निकाल सके। वेस्ले ने 70 रनों की पारी खेलकर जिम्बाब्वे का स्कोर 156 तक पहुंचाया।
जिम्बाब्वे ने दी पाकिस्तान को टक्कर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने मैच विनिंग पारी खेली, हालांकि वह अपने शतक से चूंक गए। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट फखर जमन के रूप में बहुत जल्द गिरा दिया था, लेकिन दूसरे छोर पर बाबर आजम जमे रहे। आईसीसी टी 20 टीम रैंकिंग में पाकिस्तान चौथे नंबर पर काबिज है, वहीं जिम्बाब्वे टॉप 10 में भी शामिल नहीं है। जिम्बाब्वे इस लिस्ट में 11 वें नंबर पर है। वहीं जिस तरह का मैच देखने को मिला, उससे कह सकते हैं कि अनुभव कम होने के बावजूद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला और पाकिस्तान को पूरी टक्कर दी।
वहाब रियाज से हुई बड़ी गलगी !
मैच में पाकिस्तान टीम के गेंदबाज वहाब रियाज से बहुत बड़ी गलती भी हुई थी, जिसके लिए उन्हें वार्निंग दी गई। वहाब रियाज ने ओवर शुरू होने से पहले गेंद पर लार का प्रयोग कर दिया था, जिसके बाद ऑन फील्ड अंपायर ने गेंद को सेनिटाइज करवाई और गेंदबाज वहाब रियाज को वार्निंग भी दी। आपको बता दें कि आईसीसी ने कोरोनावायरस संबंधी नियमों में गेंद पर लार का प्रयोग करने पर प्रतिबन्ध लगा रखा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS