समरसेट काउंटी क्लब में शामिल होंगे बाबर आजम, T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में दिखाएंगे जलवा

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और टी20 कप्तान बाबर आजम इस वर्ष टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेलेंगे, समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें टीम में एक बार फिर शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि बाबर आजम टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट 2019 में लीडिंग रन स्कोरर थे।
25 वर्षीय टॉप क्लास बल्लेबाज बाबर आजम समरसेट काउंटी की ओर से ग्रुप स्टेज के अंतिम 7 मैचों में हिस्सा ले सकेंगे, वहीं अगर टीम आगे क्वालीफाई करती है तो बाबर आजम उन मैचों में भी अवलेबल रहेंगे।
T20 में नंबर 1 है बाबर आजम
बाबर आजम आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी लिस्ट में नंबर 1 खिलाड़ी है, 879 अंकों के साथ बाबर आजम पहले जबकि 823 अंको के साथ भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल है। बाबर आजम इस समय इंग्लैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज में कप्तान की भूमिका में शामिल है।
Also Read - CSK टीम में एक और प्लेयर कोरोना पॉजिटिव, इस बार इस क्रिकेटर को हुआ संक्रमण
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। 1 सितम्बर को पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा, इसके बाद बाबर आजम टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए समरसेट काउंटी क्लब के साथ जुड़ सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS