बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कल से करेंगे ट्रेनिंग, इन 9 खिलाड़ियों को मिली इजाजत

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कल से करेंगे ट्रेनिंग, इन 9 खिलाड़ियों को मिली इजाजत
X
बांग्लादेश क्रिकेटर्स के लिए अभ्यास के लिए खोले जा रहे स्टेडियम में ढाका स्थित शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी शामिल है। इसके साथ जाहर अहमद चौधरी स्टेडियम, Sylhet इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शेख अबू नासेर स्टेडियम शामिल है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को इंडिविजुअल अभ्यास करने की अनुमति दे दी है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 9 खिलाड़ी, जिन्हे पहले फेस में ट्रेनिंग करने की इजाजत दी है वह कल से क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

बांग्लादेश में 16 मार्च से कोरोनावायरस के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलु क्रिकेट बंद है, वहीं क्रिकेटरों के अभ्यास कैंप पर भी रोक लगी हुई थी। क्रिकेट अभ्यास के लिए चार अलग अलग स्टेडियम में इजाजत दी गई है, इन सभी स्टेडियम में कोरोनावायरस से सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं।

4 क्रिकेट स्टेडियम में मिलेगी अभ्यास की इजाजत

बांग्लादेश क्रिकेटर्स के लिए अभ्यास के लिए खोले जा रहे स्टेडियम में ढाका स्थित शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी शामिल है। इसके साथ जाहर अहमद चौधरी स्टेडियम, Sylhet इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शेख अबू नासेर स्टेडियम शामिल है। इन सभी स्टेडियम में सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया है, वहीं खिलाड़ी रनिंग और जिम अकादमी में कर सकेंगे, वहीं इंडोर सेंटर पर बैटिंग की जाएगी।

मुशफिकुर रहीम ढाका में करेंगे अभ्यास

बीसीबी ने पहले सत्र में अलग अलग 9 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की इजाजत दी है। इसमें विकेट कीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ढाका में अभ्यास करेंगे। ढाका में 4 खिलाड़ी अभ्यास करेंगे, Imrul kayes, Mohammad mithun, और Shafiul Islam ढाका में अभ्यास करेंगे। Sylhet में Syed khaled Ahmed और Nasum Ahmed अभ्यास करेंगे और Nurul hasan और Mahandi hasan खुलना में अभ्यास करेंगे। एकमात्र क्रिकेटर नईम हसन Chattogram में स्थित स्टेडियम में अभ्यास करेंगे।

Tags

Next Story