Mustafizur Rahman Birthday: बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान का जन्मदिन आज, विकेट चटकाने में माहिर, पढ़ें उनकी कहानी

Mustafizur Rahman Birthday: बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान का जन्मदिन आज, विकेट चटकाने में माहिर, पढ़ें उनकी कहानी
X
Mustafizur Rahman Birthday: बांग्लादेश के बाएं हाथ केे गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का आज जन्मदिन है। क्रिकेट प्रेमी और उनकेे साथी रहमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। चतूर गेंदबाजों में शुमार रहमान ने 2013-14 में खेलने के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। आइयेे जानते हैँँ उनके जीवन से जुड़े किस्से...

Mustafizur Rahman Birthday: बांग्लादेश के बाएं हाथ के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आज यानी 6 सितंबर को 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके साथी क्रिकेटर्स और फैंस रहमान को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। आक्रामक गेंदबाजों में बांग्लादेश के इस खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। मुस्तफिजुर के जन्मदिवस के मौके पर उनके जीवन से जुड़े किस्से बताने जा रहे हैं।

सामान्य परिवार में हुआ था मुस्तफिजुर का

मुस्तफिजुर का जन्म बांग्लादेश के सतखिरा में एक समान्य परिवार में हुआ था। इनके माता-पिता का नाम अबुल कासिम गाजी और महमूदा खातून है। मुस्तफिजुर को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। यही वजह है कि आभाव के वजह से भी मुस्तफिजुर ने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा। क्रिकेट में रूचि को देखते हुए इनके भाई हर सुबह रहमान को मैच खिलाने के लिए घर से दूर ले जाया करते थे। मुस्तफिजुर अपने शुरुआती दिनों में टेनिस गेंद से एक बल्लेबाज के रूप में खेलते थे। मुस्तफिजुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से प्रेरित होकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मुस्तफिजुर का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर

मुस्तफिजुर ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत 24 अप्रैल 2015 को पाकिस्तान के खिलाफ हुई थी। अपने पहले ही मैच में मुस्तफिजुर ने पाकिस्तान के दो महान बल्लेबाजों का विकेट लेकर चर्चा बटोरी। इस मैच में इन्होने पाकिस्तान के दो दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हफीज का विकेट लिया था। इस प्रदर्शन को देखते हुए बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिजुर को वनडे टीम में भी जगह दी। इस मैच भी मुस्तफिजुर ने 9.2 ओवर में पांच विकेट लेकर वनडे क्रिकेट में अपना छाप छोड़ दिया। इसके बाद अब तक इन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज ये बंगलादेश के सबसे महान गेंदबाजाें में से एक बन गए हैं।

मुस्तफिजुर का रिकॉर्ड और उपलब्धियां

1. दिसंबर 2016 में, उन्हें ICC इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर नामित किया गया, जो ICC के वार्षिक पुरस्कारों में से एक जीतने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी थे।

2. मुस्तफिजुर ने बांग्लादेश स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन से वर्ष 2015 का सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार जीता।

3. मुस्तफिजुर को फिर से ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर 2018 में शामिल किया गया ।

4. जनवरी 2022 में वार्षिक ICC पुरस्कारों में, मुस्तफिजुर को वर्ष 2021 के लिए ICC पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया था।

5. वर्ष 2021 के लिए ICC पुरुष T20I टीम ऑफ द ईयर में नामित किया गया था।

Also Read : Asia Cup 2023: सुरक्षा को लेकर PCB पूरी तरह तैयार, पंजाब रेंजर्स को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Tags

Next Story