बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा भी हुए कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिन पहले सास हुई थी संक्रमित

कोरोनावायरस (Coronavirus) दुनिया में कहर बरपा रहा है, वहीं अब कई क्रिकेटर्स भी इस वायरस से संक्रमित (Cricketers Corona Positive) हो चुके हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की कुछ दिनों पहले रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, वहीं बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नसीफ इकबाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
अब बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। मशरफे मुर्तजा की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को आई, इसमें उनके संक्रमण की बात सामने आई। इससे पहले शाहिद अफरीदी भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, लेकिन अब उनकी हालत में सुधर दर्ज किया जा रहा है।
बांग्लादेश में कोरोनावायरस
मशरफे मुर्तजा रिपोर्ट आने के बाद आइसोलेशन में चले गए हैं। इससे पहले 15 जून को उनकी पत्नी की मां (सास) की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। कोरोनावायरस बांग्लादेश में भी बड़ी तेजी से फैल रहा है, वहां इस वायरस के कुल मामलों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है।
मशरफे मुर्तजा क्रिकेट करियर
मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश के शानदार गेंदबाजों में शामिल रहे हैं, उन्होंने टीम की कमान भी संभाली थी। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट समेत 220 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 220 वनडे मैचों में 270 विकेट हासिल किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS