बांग्लादेश टीम का श्रीलंका दौरा एक बार फिर स्थगित, जानिए कारण

कोरोनावायरस के कारण कई क्रिकेट टूर्नामेंट और द्विपक्षीय सीरीज स्थगित हो चुकी है, और अब उनके नए शेड्यूल को लेकर चर्चाएं हो रही है। इसी वर्ष खेली जाने वाली बांग्लादेश बनाम श्रीलंका क्रिकेट द्विपक्षीय सीरीज भी स्थगित हो गई है। इससे पहले भी इस सीरीज को स्थगित किया गया था, और इसे अक्टूबर में आयोजित करने पर विचार था लेकिन एक बार फिर बांग्लादेश बनाम श्रीलंका सीरीज स्थगित हो गई है।
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज
पहले बांग्लादेश बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज जुलाई में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित करते हुए अक्टूबर में आयोजित करने का फैसला हुआ था, जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अक्टूबर के शुरुआत में श्रीलंका रवाना होना था। अब एक बार फिर इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया है, जिसके पीछे कारण क्वारंटाइन के दिनों को बताया जा रहा है।
खबर के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि श्रीलंका में प्लेयर के लिए 14 दिनों का क्वारंटाइन नहीं बल्कि कम दिनों का होना चाहिए, इस पर श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से कोई रियायत नहीं दिए जाने को लेकर ये सीरीज स्थगित हुई है।
.@OfficialSLC and the Bangladesh Cricket Board (BCB) have decided to postpone the Bangladesh Cricket Team's Tour of Sri Lanka in October-November 2020 to a later time. https://t.co/wkUqQyqJm6
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 28, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS