IPL 2020 में प्लेयर से मैच फिक्सिंग को लेकर शख्स ने किया संपर्क, BCCI करेगी जांच

कोरोना के कारण IPL 2020 का आयोजन यूएई में हो रहा है, और अब तक वहां खेले गए सभी मुकाबले रोमांचक भरे रहे हैं। आईपीएल की इस तरह वापसी से सम्पूर्ण क्रिकेट फैंस खुश है। बीसीसीआई भी इसके आयोजन को लेकर खुश है, लेकिन अब जो खबर आई है उसने बीसीसीआई की चिंताएं बढ़ा दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2020 में खेल रहे एक प्लेयर से किसी शख्स ने संपर्क साधकर मैच फिक्सिंग को लेकर एप्रोच किया है। प्लेयर ने इसकी सूचना बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को दी, जिसके बाद बीसीसीआई अलर्ट हो गया है।
आपको बता दें कि प्लेयर की सूचना नहीं दी गई है, जिससे बहरी शख्स ने सम्पर्क कर मैच फिक्सिंग की कोशिश की थी। खबर है कि बीसीसीआई अब इस पूरे मामले की जांच शुरू कर रहा है। कोरोना की वजह से आईपीएल का आयोजन बायो बबल सुरक्षा के बीच खेला जा रहा है, और इसमें कुछ सिमित लोग ही आईपीएल 2020 का लाइव मैच देख सकते हैं।
Also Read - राहुल तेवतिया की छाती पर लगी तेज गेंद, अगली गेंदों पर लिया ऐसे बदला!
ऐसे में किसी शख्स का मैच फिक्सिंग के लिए प्लेयर को एप्रोच करना चिंता की बात है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्लेयर के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता लेकिन व्यक्ति की पहचान के लिए जांच की जा रही है। ऐसा हो सकता है कि शख्स ने ऑनलाइन माध्यम से प्लेयर को मैच फिक्सिंग की एप्रोच की हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS