ODI World Cup 2023 को लेकर तैयारी तेज, ईडन गार्डन पहुंचे BCCI और ICC के अधिकारी

ODI World Cup 2023 को लेकर तैयारी तेज, ईडन गार्डन पहुंचे BCCI और ICC के अधिकारी
X
ODI World Cup: आईसीसी और बीसीसीआई के अधिकारी कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम के दौरे पर हैं। विश्व कप को लेकर स्टेडियम की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को देखने पहुंचे हैं।

ODI World Cup: इस साल आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का आयोजन भारत में किया जाएगा। विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी। जिसका पहला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड (Defending Champion England) और उपविजेता न्यूजीलैंड (Runner-up) के बीच खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेलेगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच का हाई वोल्टेज (High Voltage) मैच 14 अक्टूबर को खेला जा सकता है।

आईसीसी और बीसीसीआई के अधिकारियों ने किया ईडन गार्डन का दौरा

पिछले दिनों पाकिस्तान (Pakistan) और दो अन्य देशों के क्रिकेट विश्व कप के कार्यक्रम (ODI World Cup 2023 Scheduled) में आपत्ति के बाद आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) ने टूर्नामेंट (Tournament) के लिए नया शेड्यूल जारी करेंगे। यह शेड्यूल अगले कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket India) की एक टीम ने हाल ही में ईडन गार्डन (Eden Garden) में क्रिकेट विश्व कप को लेकर दौरा किया है। संभव है कि अगले कुछ दिनों में आईसीसी और बीसीसीआई की संयुक्त टीम अन्य स्टेडियम का दौरा कर सकती है।

ALSO READ: विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत ने जीत गोल्ड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर बधाई दी

पाकिस्तान का सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भी आएगा भारत दौरे पर

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिए भारतीय (India) दौरे पर आने को लेकर आपत्ति जताई थी। पिछले दिनों पाक प्रधानमंत्री (Pakistan Prime Minister) ने एक समिति गठित की थी, जो भारत आकर यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर जिन जगहों पर मैच खेलना है, उन स्थानों का दौरा करेगी और उसकी रिपोर्ट पाक पीएम को सौंपेगी।

Tags

Next Story