WTC Final 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अजिंक्य की वापसी, सूर्या बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। रोहित शर्मा डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का नेतृत्व करेंगे। मुकाबला लंदन के ओवल में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा।
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में वापसी हुई है। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। रहाणे को पिछले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था और तब से वह रेड-बॉल क्रिकेट में फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, रहाणे ने मुंबई के लिए 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। 7 मैचों में उन्होंने 57.63 की औसत से 634 रन बनाए। अजिक्य रहाणे ने सीएसके के लिए केवल पांच पारियों में 199.05 की शानदार स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 5-मैन पेस अटैक में अपना स्थान बरकरार रखा है, जिसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव भी हैं। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि ये तीनों एक साथ खेलेंगे। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में तेज आक्रमण का नेतृत्व करने का भार मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर पड़ेगा।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia squad for ICC World Test Championship 2023 Final announced.
— BCCI (@BCCI) April 25, 2023
Details 🔽 #WTC23 https://t.co/sz7F5ByfiU pic.twitter.com/KIcH530rOL
शुभमन गिल के कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है, जबकि केएल राहुल को भी टीम में शामिल किया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को बाहर कर दिया गया है। बता दें कि भारत ने इतिहास में दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जबकि तालिका में शीर्ष पर रहने वाला ऑस्ट्रेलिया अपने पहले फाइनल में पहुंचा। रोहित शर्मा की टीम ने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर पैट कमिंस की टीम के खिलाफ एक ब्लॉकबस्टर फाइनल में जगह बनाई।
WTC फाइनल के लिए इंडिया टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-उप-) कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
Also Read: कब और कहां खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, यहां जानें WTC से जुड़े सभी सवालों का जवाब
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS