BCCI ने Apex Meeting में लिया बड़ा फैसला, विदेशी टी20 लीग में दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी

BCCI Apex Meeting: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) की ओर से एक बड़ी खबर आई है कि क्रिकेट बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों (Indian Cricketers) के विदेशी टी20 (T20) लीग्स में खेलने के लिए एक नीति करेगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट बोर्ड विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं प्रदान करता था।
विदेशी लीग में खेलते दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी
बीसीसीआई (BCCI) रिटायर्ड खिलाड़ियों (Retired Players) के लिए विदेशी टी20 लीग में भाग लेने के लिए एक नीति तैयार करेगा। यह फैसला शुक्रवार को हुई बीसीसीआई की 19वीं एपेक्स काउंसिल (Apex Council) की बैठक में लिया गया है। बीसीसीआई ने एपेक्स काउंसिल की बैठक में कई फैसले लिए, जिसमें वर्तमान और रिटायर्ड खिलाड़ियों की विदेशी टी20 लीग में भागीदारी भी शामिल है। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने के लिए बीसीसीआई से अनुमति लेनी होती थी।
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) July 8, 2023
BCCI held its 19th Apex Council meeting on Friday.
The following key decisions were taken during the meeting 🔽https://t.co/InCOixrZVb
विश्व कप 2023 के लिए अपडेट होंगे स्टेडियम
बीसीसीआई ने सितंबर 2023 में चीन के हांग्जो में होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games) में पुरुष और महिला, दोनों टीमों को भेजने का निर्णय भी लिया। हालांकि, आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप (ODI World Cup) 2023 के साथ एशियाई खेलों के कार्यक्रम में विश्व कप में भाग नहीं लेने वाले खिलाड़ियों में से एशियाई खेलों में शामिल करेगा। इन बदलावों के साथ-साथ बीसीसीआई दो चरणों में देश में क्रिेकेट स्टेडियम के सुधार पर काम करेगा। पहला चरण में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए चयनित स्टेडियम पर कार्य होगा। इसके बाद सेकंड फेज में बाकी स्टेडियमों को अपडेट किया जाएगा।
ALSO READ: Asian Games 2023 में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में क्रिकेट टीम भेजेगी BCCI
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS