ICC ने नहीं बताया 2021 और 2022 वर्ल्डकप मेजबान देश का नाम, जानिए कहां होगा आयोजन

आईसीसी ने इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया है, वहीं आईसीसी ने अगले तीन वर्ल्ड कप के आयोजन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। आईसीसी ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के साथ 2022 टी 20 वर्ल्ड कप और 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन की घोषणा की है। लेकिन आईसीसी ने सिर्फ 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मेजबान का नाम बताया है, और इस वर्ल्ड कप मेजबानी भारत करेगा जबकि 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के मेजबान के बारे में आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में नहीं बताया है। चलिए आपको बताते हैं कि इन दो वर्ल्ड कप के मेजबान देश के बारे में अभी क्यों नहीं बताया गया है।
2021 टी20 वर्ल्ड कप के अधिकारी ऑस्ट्रेलिया को दे सकता है बीसीसीआई
2020 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होना था, जबकि 2021 में इसकी मेजबानी भारत करने वाला था। अब 2020 क्रिकेट वर्ल्ड कप को स्थगित करते हुए 2022 में आयोजन करने का फैसला हुआ है, लेकिन इस वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने बल्कि भारत को दी जा सकती है और बीसीसीआई 2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दे सकता है। यानी भारत 2 लगातार वर्षों में 2 बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी कर सकता है, और इसी वजह से 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कुछ महीने आगे बढ़ाया गया है।
आईपीएल 2020 का हुआ रास्ता साफ
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कह चुके हैं बीसीसीआई आईपीएल 2020 की मेजबानी करना चाहता है, और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आईपीएल 2020 भारत में नहीं होने की स्थिति में इसे UAE में स्थानांतरित किया जा सकता है। आईपीएल 2020 के लिए सितम्बर से नवम्बर तक का विंडो खाली है। अब देखना होगा कि बीसीसीआई कब आईपीएल 2020 के आयोजन की घोषणा करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS