Coronavirus: IPL 2020 के नए शेड्यूल पर नहीं हो रहा कोई विचार!

Coronavirus: IPL 2020 के नए शेड्यूल पर नहीं हो रहा कोई विचार!
X
Coronavirus : बीसीसीआई अधिकारी इस समय आईपीएल 2020 के नए शेड्यूल के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं, क्योंकि भारत सहित कई बड़े देशों में कोरोनावायरस के नए केस बड़े तेजी से सामने आ रहे हैं। इससे पहले आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से शुरू होना था, जिसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था।

Coronavirus : भारत में इस समय अगर कोविड 19 महामारी (Covid 19 Epidemic) का प्रकोप नहीं होता, तो आईपीएल का खुमार लोगों पर चढ़ा होता। आईपीएल 2020 (Indian Premier League 2020) इस समय कोरोनावायरस की वजह से 15 अप्रैल तक स्थगित है, लेकिन इस महामारी को लेकर जो हालात बने हुए हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर अभी विचार (IPL 2020 New Schedule) करना जल्दबाजी होगा।

खबरों के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी इस समय आईपीएल 2020 के नए शेड्यूल के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं, क्योंकि भारत सहित कई बड़े देशों में कोरोनावायरस के नए केस बड़े तेजी से सामने आ रहे हैं। इससे पहले आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से शुरू होना था, जिसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था।

आईपीएल 2020 के नए शेड्यूल पर विचार नहीं

खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने 29 मार्च से आईपीएल स्थगित होने के बाद नया शेड्यूल 15 अप्रैल से तैयार किया था, जिसमे मैचों की संख्या कम और दोपहर में होने वाले मैचों के दिनों को बढ़ाने का फैसला लिया गया था। देश के कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ गया है, इसमें महाराष्ट्र, पंजाब, ओड़िशा जैसे बड़े राज्य शामिल है, ऐसे में आईपीएल इस नए शेड्यूल पर भी शुरू नहीं हो सकेगा।

अब बीसीसीआई कोई नए शेड्यूल पर विचार करने से पहले सरकार के निर्णय का इंतिजार कर रही है। बीसीसीआई अधिकारी चाहते हैं कि पहले सरकार भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर फैसला सुनाए। उससे बाद ही आईपीएल 2020 का नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा।

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India)

भारत में लॉकडाउन बढ़ाने की स्थिति इसलिए भी बनी है क्योंकि पिछले कई दिनों से कोरोनावायरस के नए संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो अगर लॉकडाउन नहीं लगा होता तो देश में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या इस समय 8 लाख से अधिक पहुंच जाती। कोरोनावायरस को मात देने में लॉकडाउन बहुत महत्वपूर्ण है, इसको देखते हुए सरकार लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर रही है। आपको बता दें कि देश में कोरोनावायरस से एक्टिव संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 7367 पहुंच गया है, जबकि कोरोना के कारण भारत में अब तक 273 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोनावायरस को हराकर 715 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर लौटे हैं।

Tags

Next Story