BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया Sponsor, अब जर्सी पर दिखेगा इस ब्रैंड का लोगो

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया Sponsor, अब जर्सी पर दिखेगा इस ब्रैंड का लोगो
X
BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि टीम इंडिया को अपनी जर्सी के लिए नया प्रायोजक मिल गया है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि ड्रीम 11 को टीम इंडिया का नया प्रायोजक बनाया गया है।

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अपनी नई जर्सी (Jersey) के लिए मुख्य प्रायोजक (Lead Sponsor) मिल गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने ड्रीम11 (Dream 11) को टीम इंडिया के लीड प्रायोजक के रूप में घोषित किया है। बता दें कि इससे पहले Byjus टीम इंडिया का मुख्य प्रायोजक था। हालांकि, Byjus के हटने के बाद टीम इंडिया की जर्सी पर कोई प्रायोजक नहीं था और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में भारतीय टीम बिना किसी प्रायोजक के मैच खेलने उतरी थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने कहा कि हमें भारत के सबसे बड़े फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म (Fantasy Sports Gaming Platform) ड्रीम11 को तीन साल की अवधि (Three Year Tenure) के लिए टीम इंडिया का मुख्य प्रायोजक घोषित करते हुए खुशी हो रही है। ड्रीम11 को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) से शुरू होने वाली टीम इंडिया की जर्सी पर देखा जाएगा।

अध्यक्ष रोज बिन्नी का बयान

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (President Roger Binny) ने कहा, मैं ड्रीम11 को बधाई देता हूं और बोर्ड में उनका फिर से स्वागत करता हूं। बीसीसीआई के आधिकारिक प्रायोजक (Official Sponsor) से लेकर मुख्य प्रायोजक होने तक, बीसीसीआई और ड्रीम11 की साझेदारी (Partnership) लगातार मजबूत हुई है। यह भारतीय क्रिकेट द्वारा प्रदान किए जाने वाले विश्वास, मूल्य, क्षमता और विकास का प्रत्यक्ष प्रमाण है। हम इस साल के अंत में आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं। प्रशंसकों के बेहतर अनुभव को बढ़ाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी हमें प्रशंसकों से जुड़ाव के अनुभव को बढ़ाने में मदद करेगी।

ड्रीम 11 सीईओ हर्ष जैन का बयान

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक (Co-Founder) और सीईओ हर्ष जैन ( CEO Harsh Jain) ने कहा, “बीसीसीआई और टीम इंडिया के दीर्घकालिक भागीदार के रूप में ड्रीम11 हमारी साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाएगी। ड्रीम11 में हम एक अरब भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों (Cricket Fans) के साथ क्रिकेट के प्रति अपना प्यार साझा करते हैं और राष्ट्रीय टीम का मुख्य प्रायोजक बनना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। हम इंडियन स्पोर्ट्स इकोसिस्टम का समर्थन जारी रखने के लिए तत्पर हैं।''

Also Read: Neeraj Chopra ने लुसाने डायमंड लीग दर्ज की शानदार जीत

Tags

Next Story