एक बार फिर क्रिकेट पर कोरोना का साया, BCCI ने कई बड़े टूर्नामेंट टाले

खेल। एक बार फिर क्रिकेट पर कोरोना (Corona Virus) का साया मंडराने लगा है। कोरोना की ताजा लहर के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji trophy) समेत कई बड़े टूर्नामेंट्स को कुछ समय के लिए टालने का फैसला लिया है।
इन टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी के अलावा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, महिला टी20 लीग को अभी कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। बता दें कि रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी जनवरी में ही होनी थी। जबकि महिला टी20 लीग का आयोजन फरवरी में होना था।
🚨 NEWS 🚨: BCCI postpones Ranji Trophy, Col C K Nayudu Trophy & Senior Women's T20 League for 2021-22 season.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022
The ongoing Cooch Behar Trophy will continue as scheduled.
More Details ⬇️https://t.co/YRhOyk6680 pic.twitter.com/PvrlZZusSF
वहीं बीसीसीआई की ओर से बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि बोर्ड किसी भी तरह से खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशियल और अन्य लोगों को खतरे में नहीं डालना चाहता है। इसी कारण मौजूदा हालात को देखते हुए इसे टालने का फैसला लिया गया है। हालांकि, वर्तमान समय में कूट बिहार ट्रॉफी खेली जा रही है जिसे अभी फिलहाल जारी रखा जाएगा।
इससे पहले रणजी ट्रॉफी टीम और कुछ अन्य घरेलू टूर्नामेंट से कई कोरोना के मामले सामने आए हैं। साथ ही कई राज्यों के खिलाड़ी कोरोना के संक्रमण में आ चुके थे। इसिलिए बोर्ड ने इस तरह का फैसला लिया।
गौरतलब है कि, भारत में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, यही वजह है कि एक बार फिर चिंता बढ़ रही है। इसके साथ ही कई राज्यों में तो नाइट कर्फ्यू और कई प्रतिबंध लग चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS