IPL: BCCI दो नई टीमों को करेगा शामिल, इतने खिलाड़ी होंगे रिटेन!

खेल। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बीसीसीआई (BCCI) दो नई टीमें शामिल करने जा रहा है। जिसके लिए अगस्त में बोली की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। साथ ही बोर्ड ने खिलाड़ियों के रिटेंशन, फ्रेंचाइजी टीमों की बजट राशि और मीडिया अधिकारों के लिए खाका तैयार कर लिया है।
वहीं कई ग्रुप जैसे आरपी-संजीव गोयनका समूह (कोलकाता), अडानी ग्रुप (अहमदाबाद), अरबिंदो फार्मा लिमिटेड (हैदराबाद) और टोरेंट समूह (गुजरात) लीग की नीलामी प्रक्रिया में रुचि दिखा रहे हैँ। इनके अलावा भी अन्य कॉर्पोरेट संस्थाएं, निजि इक्विटी और निवेश सलाहकार फर्म भी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बोर्ड बजट राशि को 85 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 90 करोड़ रुपए करने के लिए तैयार है। जिससे 10 फ्रेंचाइजियों के बीच कुल बजट राशि में 50 करोड़ रुपए जोड़े जाएंगे। साथ ही फ्रेंचाइजी को आवंटित राशि का 75 प्रतिशत अनिवार्य रुप से खर्च करना जरुरी है। हालांकि, अगले तीन सालों में ये बजट राशि 90 करोड़ रुपए से बढ़कर 95 करोड़ रुपए तक हो जाएगी। इसका मतलब है कि 2024 सीजन से बजट राशि बढ़कर 100 करोड़ रुपए हो जाएगी। साथ ही खिलाड़ियों की रिटेन प्रक्रिया को लगभग फाइनल कर लिया गया है। इस मेगा ऑक्शन से पहले हर फ्रेंचाइजी चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है लेकिन उसके लिए भी कुछ शर्तें हैं। जिसमें टीमें तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
वहीं अभी वर्तमान के नियमों के अनुसार, अगर फ्रेंचाइजी तीन खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसकी बजट राशि से 15 करोड़, 11करोड़ और साथ ही 7 करोड़ की कटौती की जाती है। लेकिन अगर टीम दो खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसकी बजट राशि से 12.5 करोड़ रुपए काटे जाने का प्रावधान है। लेकिन बीसीसीआई अब 5 करोड़ रुपए के इजाफे के साथ अगर चार खिलाड़ियों को रिटेन करने को कहता है तो ऐसे में संभावना है कि नियम में थोड़ा बदलाव होगा।
हालांकि, कुछ खिलाड़ी रिटेन नहीं होने की बजाय ऑक्शन में जाना पसंद करेंगे क्योंकि बजट राशि में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही दो नई टीमों से जुड़ने का मौका मिलेगा। जिसके बाद फ्रेंचाइजी टीमों को खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ मच सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS