Sourav Ganguly ने कोरोना वायरस को लेकर कही ये बात, इसके बाद सबकुछ पहले जैसा होगा

कोरोनावायरस के कारण (Due To Coronavirus) पूरी दुनिया की रफ्तार धीमी पड़ गई है, अमेरिका से लेकर चाइना, इटली, जर्मनी आदि बड़े देश भी कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) नहीं बना पाए हैं, लेकिन उम्मीद है कि अगले वर्ष शुरुआत में कोविड 19 वैक्सीन (Covid 19 Vaccine Latest) आ जाए। फिलहाल तो देश की सरकारें लोगों को इस महामारी (Coroanvirus Pandemic) के साथ जीने का ही संदेश दे रही है। कोरोनावायरस के कारण खेल जगत (Sports Due To Corona) पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ा है, टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) से लेकर आईपीएल (Indian Premier League), प्रीमियर लीग (Premier League Football) आदि बड़े टूर्नामेंट्स स्थगित हैं।
बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अनएकेडमी के साथ लाइव बातचीत में कोरोना महामारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई है कि एक बार फिर सबकुछ पहले जैसा ही हो जाएगा।
कोरोनावायरस की दवाई आने पर सब पहले जैसा होगा - सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में एक सौरव गांगुली वर्तमान में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं। सौरव गांगुली ने कोरोना को लेकर कहा कि मुझे उम्मीद हैं कि एक बार कोरोना की दवाई आ जाए, फिर सबकुछ पहले जैसा ही हो जाएगा। गांगुली ने कहा कि कुछ बदलाव आ सकते हैं लेकिन दवाई आने के पश्चात ये फ्लू, पीलिया आदि बिमारियों की तरह ही हो जाएगा।
सौरव गांगुली ने कहा कि फिलहाल हमें आने वाले 6-7 महीनों तक सुरक्षा के साथ रहना पड़ सकता है, अधिक सावधानी के साथ रहना पड़ेगा लेकिन दवाई आने के बाद स्थिति पहले जैसे नार्मल हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS