दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया टूर पर बोले Sourav Ganguly, 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना डिप्रेसिंग

दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया टूर पर बोले Sourav Ganguly, 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना डिप्रेसिंग
X
Sourav Ganguly : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ये टेस्ट सीरीज दिसंबर में शुरू होगी, जबकि इस सीरीज का आखिरी मैच 2021 की शुरुआत में होगा। कोरोना के बीच भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के विरुद्ध मार्च में खेलने उतरी थी, हालांकि सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से और सीरीज कोरोना की वजह से स्थगित कर दी गई थी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (sourav ganguly) ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया टूर पर मुहर लगा दी है। सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने क्रिकेट कैलेंडर में भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी किया था।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ये टेस्ट सीरीज दिसंबर में शुरू होगी, जबकि इस सीरीज का आखिरी मैच 2021 की शुरुआत में होगा। कोरोना के बीच भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के विरुद्ध मार्च में खेलने उतरी थी, हालांकि सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से और सीरीज कोरोना की वजह से स्थगित कर दी गई थी।

क्वारंटीन पर बोले सौरव गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया को इस टूर के लिए कह दिया है, हालांकि हम चाहते हैं कि क्वारंटीन डेज को थोड़ा कम किया जाए। सौरव गांगुली ने ये कहते हुए कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि टीम टूर पर जाकर 14 दिनों तक होटल रूम के कमरे में बैठी रहे, ये बहुत ही डिप्रेसिंग और डिसपॉइण्टेड होगा।

सौरव गांगुली ने इस दौरा आईपीएल 2020 के आयोजन पर भी अपनी राय रखी, और कहा कि हमारी प्राथमिकता आईपीएल 2020 को भारत में ही आयोजित करना है। आईपीएल 2020 का आयोजन मार्च 29 से शुरू किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण पहले इसे अप्रैल और बाद में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। भारत में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल 2020 के आयोजन को विदेश में करवाने पर भी विचार कर रही है।

Tags

Next Story