टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका के दौरे पर सौरव गांगुली का बयान, कहा- निर्धारित समय पर ही होगा कार्यक्रम

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका के दौरे पर सौरव गांगुली का बयान, कहा- निर्धारित समय पर ही होगा कार्यक्रम
X
सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका दौरा जारी रहने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जो कार्यक्रम पहले से निर्धारित हैं उसी के तहत आगे बढ़ा जाएगा।

खेल। अगले महीने दिसंबर में भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका दौरे (India tour of South africa) पर जाना है। लेकिन उससे पहले Omicron वेरिएंट ने पूरी दुनिया में खलबली बचा रखी है। इस कारण भारतीय टीम के दौरे पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस पूरे मामले पर बीसीसीआई (BCCI) के प्रमुख सौरव गांगुली (Sourav ganguly) ने एक कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे और हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की फॉर्म पर बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरा जारी रहने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जो कार्यक्रम पहले से निर्धारित हैं उसी के तहत आगे बढ़ा जाएगा। दादा ने कहा कि बोर्ड कोविड के नए वेरिएंट से जुड़ी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ दूसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई (Mumbai Test) में 3 दिसंबर से खेलेगा। इसके बाद 9 दिसंबर को चार्टर्ड विमान से टीम को जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।

हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने भी भारतीय सीनियर टीम के दौरे के लिए पूरी तरह का सुरक्षित बायो बबल तैयार करने का वादा किया है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारत की ए टीम दक्षिण अफ्रीका में उसकी ए टीम के साथ सीरीज खेल रही है। वहीं भारत की सीनियर टीम को दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मुकाबले खेलने हैं।

दादा ने किया हार्दिक पांड्या का बचाव

यहीं नहीं गांगुली ने भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही वापसी करेंगे इस समय वह युवा है और टीम में आएंगे लेकिन अभी वह अनफिट हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या एक अच्छे क्रिकेटर हैं इस समय वह फिट नहीं है। यही कारण है कि वह इस समय टीम में नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह चोट से उबरने के बाद जरुर वापसी करेंगे।

Tags

Next Story