Sourav Ganguly हुए होम क्वारंटीन, बड़े भाई की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

Sourav Ganguly हुए होम क्वारंटीन, बड़े भाई की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
X
Sourav Ganguly : सौरव गांगुली होम क्वारंटीन में चले गए हैं, वहीं जरुरत पढ़ने पर सौरव गांगुली का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा। सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली की रिपोर्ट कोरोना पोसिटिव आई थी।

कोरोनावायरस (coronavirus) पिछले कई दिनों से भारत में तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटो में भारत में नए कोरोनावायरस (coronavirus india latest case) के मामले 32 हजार से अधिक आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भारत में अब कई सेलिब्रिटी (celebrity corona positive) भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमे बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan corona positive) और उनका परिवार है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (bcci president sourav ganguly) ने भी खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है, इससे पहले सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली (snehasish ganguly) की रिपोर्ट कोरोना पोसिटिव आई थी। स्नेहाशीष गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (cricket association of bengal) में जनरल सेक्रेटरी पद पर नियुक्त हैं।

प्रोटोकॉल के तहत सौरव गांगुली होम क्वारंटीन में चले गए हैं, वहीं जरुरत पढ़ने पर सौरव गांगुली का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा। कुछ समय पहले स्नेहाशीष गांगुली की पत्नी और सास कोरोना पॉजिटिव आई थी, उस समय स्नेहाशीष कोरोना नेगेटिव आए थे।

Also Read - ICC लागू करने जा रहा है फ्रंट फुट नो बॉल के लिए ये नया नियम

आपको बता दें कि सौरव गांगुली अपने परिवार के साथ अलग और स्नेहाशीष गांगुली अलग घर में रहते हैं, लेकिन अभी इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि क्या सौरव और स्नेहाशीष के बीच हाल फिलहाल में कोई मुलाकात हुई थी या नहीं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोर्ड का कार्य भी घर से ही कर रहे हैं, वहीं मीटिंग भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आयोजित कर रहे हैं।

Tags

Next Story