Virat Kohli के साथ चल रहे विवाद से BCCI चीफ सौरव गांगुली ने किया किनारा, जानें अब क्या कहा...

खेल। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) यानी बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ चल रहे विवाद को लेकर बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली से विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे कप्तानी से हटाए जाने को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए गांगुली ने कहा, 'इसे मामले को आगे नहीं बढ़ाते हैं और मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना।'
गांगुली से पूछा गया कि, क्या अफ्रीका दौरे के बाद आप कोहली के ऊपर आप किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करना चाहेंगे। तो इसी पर गांगुली ने कहा, 'मुझे कुछ नहीं कहना है, यह बीसीसीआई का मामला है और उन्हें ही इससे निपटना है।'
क्या है गांगुली-कोहली विवाद
बता दें कि, विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एएनआई (ANI) से खास बातचीत के दौरान बताया कि, विराट से वनडे कप्तानी के बारे में गांगुली की उनसे बात हुई थी। गांगुली का कहना है की विराट ने खुद उनसे कहा की वह टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते लेकिन वह नही माने लेकिन उन्होंने ज्यादा वर्कलोड के चलते यह फैसला खुद ले लिया। फिर टी-20 के बाद उन्होंने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से मिलकर वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला भी किया।
खुद की थी विराट से इस बारे में बात
गांगुली ने बताया की उन्होंने विराट की कप्तानी को लेकर खुद उनसे बात की और खुद मुख्य चयनकर्ता ने भी उनसे इस बारे में बातें की। हालांकि विराट ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए कहा कि उनसे कभी भी टी-20 की कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS