अनलॉक 1.0 के बाद सौरव गांगुली ने बताई आईपीएल 2020 को लेकर संभावना कितनी

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) को लेकर पिछले ढाई महीने से अधिक की अवधि में 4 लॉकडाउन लग चुके हैं, वहीं अब 1 जून से अनलॉक 1 (Unlock 1.0) की शुरुआत हो गई है। देश में आर्थिक स्थिति को गति देने के लिए भारतीय सरकार (Government Of India) ने बंद पड़ी गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने को लेकर निर्देश जारी किए हैं।
लॉकडाउन के बाद से देशभर में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलु क्रिकेट बंद (Domestic And International Cricket) है, वहीं दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल 2020 (IPL 2020) भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित है। अनलॉक 1 के साथ ही कुछ उम्मीद जागी है कि आईपीएल 2020 का आयोजन इस वर्ष हो सकता है।
जैसा आप जानते हैं कि कि आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस की वजह (Due To Coronavirus) इसे 16 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया और फिर अनिश्चितकाल के लिए। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) का आईपीएल 2020 को लेकर लेटेस्ट बयान आया है।
आईपीएल 2020 को लेकर बोले सौरव गांगुली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौरव गांगुली ने आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर कहा कि अगर इस वर्ष आईपीएल 13 के आयोजन को करवाया भी जाए तो वेन्यू को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है कि इसे कैसे निर्धारित किया जाए। सौरव गांगुली ने कहा आईपीएल के वेन्यू को लेकर विचार करना पड़ेगा कि इसे कहां करवाया जा सकता है। सौरव गांगुली ने कहा कि अगर माहौल सुरक्षित किया जा सके तो भारत आईपीएल की मेजबानी भी कर लेगा।
Also Read - Jasprit Bumrah ने कहा गले लगना और हाई फाइव की कमी नहीं खलेगी, लेकिन इसका चाहिए विकल्प
हालांकि सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल 2020 के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता और फिलहाल इसके बारे में अभी बोलना जल्दबाजी होगा। सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर अभी ऑफिसियल मीटिंग करनी होगी, तभी कोई फैसला लिया जा सकेगा। सौरव गांगुली ने माना कि आईपीएल से ज्यादा अभी लोगों की सुरक्षा जरुरी है, और इस वायरस से बचना हमारी प्राथमिकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS