ICC चेयरमैन बनने पर बोले सौरव गांगुली, अभी किसी बात की जल्दी नहीं

ICC चेयरमैन बनने पर बोले सौरव गांगुली, अभी किसी बात की जल्दी नहीं
X
Sourav Ganguly : सौरव गांगुली ने कहा मैंने जीवन भर खेल खेला है, मै इसे समझता हूं तो कह सकता हूं कि अन्यों की तुलना में मेरी समझा थोड़ी अधिक होगी। आपको बता दें कि बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल 31 जुलाई के बाद खत्म हो रहा है

Bcci अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly) ने आईपीएल 2020 (ipl 2020) के आयोजन को लेकर कहा कि टी20 वर्ल्ड (T 20 world cup 2020) पर आईसीसी के फैसले के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है। इस दौरान सौरव गांगुली ने बताया कि बोर्ड की प्राथमिकता आईपीएल 2020 के आयोजन को देश में ही करने की है, लेकिन देश में कोरोनावायरस (Coronavirus india) की स्थिति को देखते हुए इसे बाहर भी शिफ्ट किया जा सकता है। सौरव गांगुली आईसीसी के नए चेयरमैन (icc chairman 2020) बनने की दौड़ में शामिल हैं, हालांकि उन्होंने कभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया लेकिन अब उन्होंने इस पर अपनी बात रखी है।

सौरव गांगुली को आईसीसी चेयरमैन बनने की नहीं कोई जल्दी

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे के शो में कहा कि बतौर आईसीसी प्रेजिडेंट बनने का भविष्य बीसीसीआई के फैसले पर निर्भर रहेगा। सौरव गांगुली ने साथ ही कहा कि उन्हें इस पद पर बैठने की कोई जल्दबाजी नहीं है। गांगुली के कहा कि बीच में बीसीसीआई को इस तरह छोड़ना ठीक है या नहीं, मै नहीं जानता। मै जवान हूं, आप इस नौकरी को जीवन भर नहीं करते रह सकते। ऐसी जॉब आप जीवन में एक बार करते हैं।

सौरव गांगुली ने कहा मैंने जीवन भर खेल खेला है, मै इसे समझता हूं तो कह सकता हूं कि अन्यों की तुलना में मेरी समझा थोड़ी अधिक होगी। आपको बता दें कि बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल 31 जुलाई के बाद खत्म हो रहा है, और इसके बाद गांगुली अनिवार्य कूलिंग ऑफ पीरियड में जाएंगे।

Also Read - दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया टूर पर बोले Sourav Ganguly, 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना डिप्रेसिंग

सौरव गांगुली ने इस चैट में एक खुशखबरी देते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हम राजी है, टीम दिसंबर टूर के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के शेड्यूल की घोषणा की थी।

Tags

Next Story