Kohli के बयान पर BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मामले पर तरीके से निपटेंगे

Kohli के बयान पर BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मामले पर तरीके से निपटेंगे
X
बता दें कि सौरव गांगुली ने कहा कि मुझे इस पर कोई कमेंट नहीं करना है, हम इससे तरीके से निपटेंगे। ये सब बोर्ड पर छोड़ दीजिए। वहीं बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली कोहली के बयान से काफी नाराज हैं।

खेल। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए विराट कोहली (Virat Kohli) के बयान के बाद बीसीसीआई (BCCI) प्रमुख के उस बयान पर सवाल उठने लगे है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने कोहली को टी20 की कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया था लेकिन कोहली नहीं माने। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट ने कहा था कि जब उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ने की बात कही थी तो सभी ने कहा था कि अच्छा फैसला है। लेकिन अब कोहली के इस बयान पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने चुप्पी तोड़ी है। दरअसल उन्होंने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना है बल्कि इस पर बीसीसीआई अपने तरीके से निपटेगी।

बता दें कि सौरव गांगुली ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे इस पर कोई कमेंट नहीं करना है, हम इससे तरीके से निपटेंगे। ये सब बोर्ड पर छोड़ दीजिए। वहीं बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली कोहली के बयान से काफी नाराज हैं।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि कोहली से सितंबर में कहा गया था कि वह टी20 की कप्तानी ना छोड़े, इस दौरान वहां पर 9 लोग मौजूद थे। जिसमें सौरव गांगुली, जय शाह और रोहित शर्मा भी थे।

साथ ही सूत्रों की मानें तो कोहली को इस कारण भी टी20 कप्तानी से हटने के लिए मना किया जा रहा था क्योंकि उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटना पड़ता। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था और रोहित शर्मा को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके बाद से ही इस पूरे मामले पर विवाद शुरू हुआ।

Tags

Next Story