IPL 2020 का पूरा शेड्यूल आज होगा जारी, एक और अहम फैसले पर हो सकता है निर्णय

IPL 2020 का पूरा शेड्यूल आज होगा जारी, एक और अहम फैसले पर हो सकता है निर्णय
X
IPL 2020 Full Schedule : आईपीएल 2020 में 10 डबल हेडर मैच (ipl 2020 double header match) होंगे, यानी एक दिन में 2 मैच होंगे। दोपहर में शुरू होने वाले मैच की शुरुआत साढ़े 3 बजे शुरू होगा, वहीं शाम को होने वाले मैचों की शुरुआत साढ़े 7 बजे होगी।

क्रिकेट फैंस के लिए कल बेहत अच्छी खबर आई, जब भारतीय सरकार ने आईपीएल 2020 के UAE (ipl 2020 uae schedule) में आयोजन को मंजूरी दे दी। अब आईपीएल 2020 का अयोजन पक्का होगा हो गया है, आईपीएल 2020 का अयोजन 19 सितम्बर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 10 नवम्बर (मंगलवार) (ipl 2020 final) को खेला जाएगा। मीटिंग में फैसला हुआ कि इस बार स्पांसर टाइटल वीवो (vivo sponsorship ipl 2020) ही रहेगा, वहीं अन्य स्पोंसर्स भी नहीं बदले जाएंगे। आईपीएल की प्रत्येक टीम अपने साथ 24 खिलाड़ियों को यूएई में ले जा सकती है।

आईपीएल 2020 में 10 डबल हेडर मैच (ipl 2020 double header match) होंगे, यानी एक दिन में 2 मैच होंगे। दोपहर में शुरू होने वाले मैच की शुरुआत साढ़े 3 बजे शुरू होगा, वहीं शाम को होने वाले मैचों की शुरुआत साढ़े 7 बजे होगी।

Also Read - Rohit Sharma को मिला 50 रुपये का इनाम, वड़ा पाव खाकर किए थे खर्च

आज होगी आईपीएल 2020 के फुल शेड्यूल की घोषणा

कल आईपीएल के आयोजन के पक्के होने के बाद आज सभी को आईपीएल 2020 के फुल शेड्यूल का इंतजार है, इसमें पता चलेगा कि कौन सी टीम का मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। आईपीएल 2020 के सभी मैच, टाइम टेबल को लेकर आज घोषणा होगी। आईपीएल 2020 में खिलाड़ियों के सिमित परिवार सदस्य को भी ले जाने पर विचार चल रहा है, इसको लेकर भी अंतिम फैसला आईपीएल फ्रेंचाइज मीटिंग में लिया जा सकता है।

Tags

Next Story