Asia Cup 2023: पहली बार BCCI के चयनसमिति बैठक में शामिल होंगे कोच, विश्व कप पर होगी चर्चा

Asia Cup 2023: पहली बार BCCI के चयनसमिति बैठक में शामिल होंगे कोच, विश्व कप पर होगी चर्चा
X
Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति की बैठक में पहली बार कोच को भी शामिल किया जाएगा। इस दौरान बीसीसीआई की चयनसमिति दिल्ली में एशिया कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों के नामों का एलान करेगी।

Cricket: एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए टीम इंडिया (Team India) की चयन समिति की बैठक सोमवार यानी 21 अगस्त को नई दिल्ली में होने वाली है। यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में एशिया कप स्क्वाड (asia cup squad) के साथ वनडे विश्व कप की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।इस बैठक में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति के साथ टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma भी होंगे।

पहली बार चयनसमिति में शामिल होंगे कोच

द्रविड़ का इस चयनसमिति के बैठक में शामिल होना आश्चर्यजनक है क्योंकि आमतौर पर चयनसमिति की मीटिंग में कोच को शामिल नहीं किया जाता है। इसके पहले लम्बे समय तक कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कभी भी इन बैठकों में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि बीसीसीआई ने भारत में होने वाले आगामी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को देखते हुए इस बार बार चयनसमिति में कोच द्रविड़ को भी शामिल किया है। बता दें कि इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को वर्चुअली ही सही, लेकिन बीसीसीआई इस चयन समिति में शामिल किया जाएगा।

मुंबई में ब्रेक पर हैं कप्तान रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप से पहले मुंबई में छोटे ब्रेक पर हैं। हिट-मैन ने वेस्ट इंडीज दौरे के अंतिम दो एकदिवसीय मैचों से खुद को आराम दिया। इसके बाद रोहित शर्मा घर लौट आए थे और व्यक्तिगत प्रशिक्षण शुरू कर दिया था। पहले यह माना जा रहा था कि रोहित बैठक के लिए नई दिल्ली जाएंगे, लेकिन मीडिया से मिली जानकारी से पता चला है कि रोहित मीटिंग में वर्चुअली शामिल होंगे।

Also Read: Asia Cup: नेपाल टीम घोषित, यौनशोषण के आरोपी Sandeep Lamichhane की वापसी

Tags

Next Story