सुरेश रैना की रिटायरमेंट पर BCCI ने नहीं किया कोई ट्वीट!

भारतीय क्रिकेट टीम के लीजेंड कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को रिटायरमेंट का फैसला लिया, तभी से सोशल मीडिया पर उनके शानदार करियर के लिए बधाइयां मिलनी शुरू हो गई। एमएस धोनी के रिटायरमेंट के कुछ मिनटों बाद ही सुरेश रैना ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
एमएस धोनी और सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत सी यादगार परियां खेली है। एमएस धोनी की रिटायरमेंट पर बीसीसीआई ने जानकारी दी, और ट्वीट किया। बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एमएस धोनी की रिटायरमेंट को लेकर 2 ट्वीट किए गए, वहीं कई खिलाड़ियों के ट्वीट को रीट्वीट किया गया है।
NEWS : MS Dhoni retires from international crickethttps://t.co/jvTJ4wVmeq#ThankYouMSDhoni 💙 pic.twitter.com/JB6ZxhU6dx
— BCCI (@BCCI) August 15, 2020
बीसीसीआई ने सुरेश रैना को लेकर नहीं किया कोई ट्वीट!
बीसीसीआई के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से सुरेश रैना की रिटायरमेंट को लेकर 16 अगस्त 11 बजे तक भी कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है। सुरेश रैना को लेकर कुलदीप यादव ने एक ट्वीट किया, यही एकमात्र ट्वीट बीसीसीआई की ओर से रीट्वीट किया गया। हालांकि इससे कुछ खास फर्क पड़ता नहीं लेकिन उनके फैंस और कई क्रिकेट पत्रकारों ने इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की है।
From the early days of my career, you have played a very important role in helping me grow as a person and as a cricketer. You have been my idol, mentor and my elder brother. Congratulations on the wonderful career. Wishing you nothing but the best. @ImRaina bhai 🤗 pic.twitter.com/LUOXpONB1z
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) August 15, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS