रोहित शर्मा ने अबतक पास नहीं किया फिटनेस टेस्ट, ODI के लिए अगले 24 घंटे में हो सकता है टीम का ऐलान

खेल। भारतीय टीम (team India) ने सेंचुरियन में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला अपने नाम कर लिया है। अभी भी दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच और खेले जाने हैं। फिर उसके बाद 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) भी खेली जानी है जिसके लिए टीम का ऐलान होना अभी बाकी है। हालांकि, पहले टेस्ट के बाद ही टीम का ऐलान होना था लेकिन वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस अभी भी समस्या बनी हुई है। दरअसल अबतक उन्होंने फिटनेस टेस्ट (Fitness test) पास नहीं किया है जिस कारण टीम का सेलेक्शन टाल दिया गया है।
अगले 24 घंटे में होगा टीम का ऐलान
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से लिखा कि अगले 24 घंटे में वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। साथ ही सेलेक्शन कमेटी के हेड चेतन शर्मा अभी रोहित शर्मा के फिटनेस टेस्ट पास करने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि उन्होंने पहला टेस्ट पास कर लिया है लेकिन फाइनल अभी भी बाकी है।
इसके साथ ही सूत्रों का कहना है कि रोहित शर्मा जल्द ही रिकवरी कर लेंगे, लेकिन हम इसमें किसी तरह की जल्दबाजी नहीं कर सकते हैं। रोहित टीम के बेहद खास खिलाड़ी हैं, उन्होंने पहला टेस्ट तो पास कर लिया है लेकिन अभी भी फाइनल बाकी है जो की पूरे 100 प्रतिशत होना चाहिए।
केएल राहुल और विराट कोहली भी ऑप्शन
हालांकि, सूत्रों का ये भी कहना है कि रोहित अगर फिटनेस टेस्ट पास नहीं भी कर पाए तो कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि उनकी जगह केएल राहुल भी टीम में है और कोहली भी मौजूद रहेंगे। इसलिए रोहित के साउथ अफ्रीका दौरे पर नाम जाने से कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन हमारे लिए उनकी फिटनेस पहली प्राथमिकता है क्योंकि इस साल हमने ज्यादा वनडे मैच नहीं खेलना है।
गौरतलब है कि 19 जनवरी से 23 जनवरी के बीच दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अलग-अलग मैदानों पर खेली जाएगी। जहां पर्ल में पहला और दूसरा टेस्ट खेला जाएगा जबकि केपटाउन में तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS