IPL के कारण CPL पहले करवाने के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज को समझाने में जुटा BCCI

IPL के कारण CPL पहले करवाने के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज को समझाने में जुटा BCCI
X
कोरोना महामारी के कारण आईपीएल के 14वां सीजन बीच में ही स्थगित करना पड़ा। वहीं बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों को सितंबर में यूएई में कराने के लिए शनिवार को मंजूरी दे दी।

खेल। बीसीसीआई (BCCI) कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) को एक हफ्ते या 10 दिन पहले आयोजित करने को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) से बातचीत कर रहा है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों का आयोजन सितंबर में करने का फैसला किया है। बता दें कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण आईपीएल को बीच में स्थगित (IPL Suspend) करना पड़ा था। जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों की सितंबर में यूएई (UAE) में बहाली को शनिवार को मंजूरी दे दी।

वहीं सीपीएल 28 अगस्त से शुरू होना है और उसका फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा। जबकि आईपीएल के बाकी बचे मैचों को 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खेले जाने की संभावना है। अब ऐसे में खिलाड़ियों के लिए दोनों लीग का हिस्सा बनना मुश्किल होगा।

दरअसल बीसीसीआई सूत्रों ने पीटीआई से कहा, 'हमारी क्रिकेट वेस्टइंडीज से बातचीत चल रही है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगर सीपीएल कुछ दिन पहले खत्म हो जाता है तो इससे खिलाड़ियों को एक बायो-बबल से दूसरे बायो- बबल में जाने में मदद मिलेगी। इससे खिलाड़ी सही समय पर दुबई पहुंचकर वहां तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास पर रह सकते हैं।' इसके साथ ही बीसीसीआई और सीडब्ल्यूआई (BCCI- CWI) में कोई समझौता नहीं होता है तो कई शीर्ष खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं। इन खिलाड़ियों में कीरोन पोलार्ड, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, कीमो पॉल, सुनील नरेन के अलावा त्रिनिदाद और टोबैगो के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम भी शामिल हैं, जो कोलकाता नाइटराइडर्स के भी कोच हैं।

Tags

Next Story