IPL 2020 : कोरोना वायरस और आईपीएल को लेकर होगी मीटिंग, लिया जाएगा अंतिम फैसला!

IPL 2020 : कोरोना वायरस और आईपीएल को लेकर होगी मीटिंग, लिया जाएगा अंतिम फैसला!
X
IPL 2020 : बीसीसीआई इस मीटिंग में आयोजन को लेकर अंतिम फैसला कर सकती है कि, इसे और कितने आगे बढ़ाना है क्योंकि भारत में जिस तरह लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, उसे देखते हुए मुश्किल लग रहा है कि 16 अप्रैल से भी आईपीएल 2020 शुरू हो पाएगा।

Coronavirus: भारतीय क्रिकेट बोर्ड 24 मार्च को एक बार फिर आईपीएल 2020 को लेकर मीटिंग करने जा रहा है, इससे पहले बीसीसीआई और आईपीएल की सभी फ्रेंचाइज ने 14 मार्च को मीटिंग की थी। इस मीटिंग में सभी ने एकमत होकर इस बात को स्वीकारा था कि आईपीएल 2020 करवाने से अधिक जरुरी देश की सुरक्षा है।मंगलवार को होने वाली आईपीएल 2020 के लिए यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए होगी।

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में चिंता बढ़ी हुई है, स्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि राजनितिक, फिल्म जगत और अन्य सभी क्षेत्रों में होने वाले इवेंट्स रद्द या स्थगित किए जा चुके हैं। भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर अब तक 350 से अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं।

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए होगी बीसीसीआई मीटिंग (Bcci Meeting)

बीसीसीआई आईपीएल स्थगित होने के बाद बने सभी विकल्पों पर गहराई से विचार करेगी, और तय करेगी कि क्या आईपीएल 2020 को और आगे बढ़ाया जा सकता है या नहीं। पिछली मीटिंग में इस बात पर विचार किया गया था कि आईपीएल 2020 अप्रैल मध्य से शुरू किया जाएगा, वहीं इसका फाइनल मैच तय शेड्यूल के अनुसार ही 24 मार्च को खेला जाएगा, इसके लिए आईपीएल मैचों की संख्या को कम करने पर विचार किया गया था।

बीसीसीआई इस मीटिंग में आयोजन को लेकर अंतिम फैसला कर सकती है कि, इसे और कितने आगे बढ़ाना है क्योंकि भारत में जिस तरह लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, उसे देखते हुए मुश्किल लग रहा है कि 16 अप्रैल से भी आईपीएल 2020 शुरू हो पाएगा।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly BCCI President)

सौरव गांगुली ने पिछली मीटिंग के बाद बताया था कि वो कोरोना वायरस को लेकर हर हफ्ते इसकी समीक्षा करेंगे, क्योंकि हमारी प्राथमिकता लोगों की और खिलाडियों की सुरक्षा ही है। अब देखना होगा 24 मार्च को होने वाली मीटिंग में क्या फैसला लिया जाएगा।

Tags

Next Story