एक बार फिर भारतीय टीम को मिलेगा Rahul Dravid का साथ!, New Zealand Series के लिए हो सकते हैं अंतरिम कोच

एक बार फिर भारतीय टीम को मिलेगा Rahul Dravid का साथ!, New Zealand Series के लिए हो सकते हैं अंतरिम कोच
X
दरअसल बीसीसीआई (BCCI) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के लिए अंतरिम कोच बनने के लिए संपर्क किए जाने की संभावना है।

खेल। एक बार भारतीय टीम (Team India) को पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का साथ मिल सकता है। दरअसल बीसीसीआई (BCCI) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के लिए अंतरिम कोच बनने के लिए संपर्क किए जाने की संभावना है। टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और सपोर्ट स्टाफ बदलेगा। वहीं बीसीसीआई को नए बोर्ड की तलाश में काफी समय लग रहा है। ऐसे में जब तक दूसरा कोच और स्टाफ नहीं मिल जाता तब तक के लिए राहुल द्रविड़ जैसे अनुभवी हाथ में टीम की कमान सौंपी जाए।

भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के कुछ को कोचों ने रुचि दिखाई लेकिन भारतीय बोर्ड उन्हें ये जिम्मेदारी देने के हक में नहीं है। क्योंकि बोर्ड इस भूमिका के लिए किसी विदेशी नहीं बल्कि एक भारतीय पर ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं। वहीं बोर्ड चाहता है कि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच बने लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। दरअसल इसके पीछे काफी मत दिए जा रहे हैं लेकिन एक कारण ये भी है कि द्रविड़ ज्यादा यात्रा नहीं करना चाहते थे।

हालांकि, बीसीसीआई ने कुछ लोगों से संपर्क किया लेकिन अबतक कहीं से भी बोर्ड को सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। वहीं बोर्ड ने आथिकारिक तौर पर कोच के लिए कोई विज्ञापन नहीं दिया है लेकिन वह एक ऐसे उम्मीदवार की तलाश में हैं जो मानकों पर फिट हो सके। वहीं बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हम चाहते थे कि जिस उम्मीदवार को हम नियुक्त करें वह सबसे उपयुक्त हो।

गौरतलब है कि भारत को टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले की सीरीज खेलनी है। वहीं इस दौरान हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल टी20 वर्ल्डकप के बाद खत्म हो जाएगा। साथ ही टीम के ट्रेनर निक वेब भी वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे।

Tags

Next Story