10 नवंबर को नहीं होगा आईपीएल 2020 का फाइनल? फाइनल की तारीख का एलान अभी नहीं

10 नवंबर को नहीं होगा आईपीएल 2020 का फाइनल? फाइनल की तारीख का एलान अभी नहीं
X
IPL 2020 Full Schedule : आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को तय था, हालांकि अभी आईपीएल के फुल शेड्यूल के साथ इसका एलान नहीं किया गया है। बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि आईपीएल 2020 के सेमीफाइनल मुकाबलों और फाइनल मुकाबले की तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा।

आईपीएल 2020 का फुल शेड्यूल (ipl full schedule release) जारी हो चुका है। आईपीएल 2020 के शेड्यूल का एलान आईपीएल 13 की शुरुआत से ठीक 13 दिन पहले हुआ है। आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स टीम और मुंबई इंडियंस टीम (csk vs mi stat) के बीच 19 सितम्बर को खेला जाएगा।

वहीं आईपीएल 2020 का अंतिम मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद टीम और मुंबई इंडियंस टीम (ipl 2020 last match) के बीच खेला जाएगा। इससे पहले घोषणा हुई थी कि 10 नवंबर (ipl 2020 final 10th november) को आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन अब जो टूर्नामेंट का शेड्यूल आया है उसमे आईपीएल के फाइनल और सेमि फाइनल मुकाबलों की डेट्स नहीं बताई गई है।

आईपीएल 2020 फाइनल कब होगा

आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को तय था, हालांकि अभी आईपीएल के फुल शेड्यूल के साथ इसका एलान नहीं किया गया है। बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि आईपीएल 2020 के सेमीफाइनल मुकाबलों और फाइनल मुकाबले की तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा।

Also Read - आईपीएल 2020 का फुल शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखिए सभी मैचों की डिटेल

आईपीएल 2020 के फाइनल और सेमीफाइनल की तारीखों का एलान नहीं करने के पीछे फ्लेक्सिबल शेड्यूल हो सकता है। यानी अगर आयोजन के बीच में कोरोना से जुडी कोई समस्या होती भी है तो टीम के मैचों को एडजस्ट किया जा सके और आईपीएल 2020 के फाइनल की तय तारीख 10 नवंबर को आगे बढ़ाया जा सके। हालांकि इस बात को बीसीसीआई और किसी अधिकारी की ओर से नहीं कहा गया है।

Tags

Next Story