Coronavirus: बीसीसीआई ने नहीं काटा खिलाडियों का वेतन, चुकाया जा चुका है बकाया!

Coronavirus: कोरोनावायरस के कारण इस समय दुनिया के अधिकतम देशों में लॉकडाउन (Lockdown Due To Coronavirus) लगा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricket Team) भी इन दिनों घरों में समय बिता रहे हैं। खबर है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपने खिलाडियों का वेतन (Indian Cricketers Salary) नहीं काटा है, और उनकी सैलरी दी जा चुकी है।
कोरोनावायरस के दौरान कई विदेशी क्रिकेटर्स अपने देश की आर्थिक मदद को अपनी सैलरी में कटौती की बात को मान चुके हैं। खबरों की माने तो भारतीय क्रिकेटर्स का पिछले बकाया भी दिया जा चुका है। साथ ही भारत ए के खिलाड़ियों को भी सैलरी दी जा चुकी है, और उनकी सैलरी में भी कटौती नहीं की जाएगी। खबरों के अनुसार बीसीसीआई इस मुश्किल घडी में खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होने देना चाहता, और उनकी हर संभव मदद कर रहा है।
कोरोनावायरस के विरुद्ध लड़ाई में क्रिकेटर्स दे रहे हैं डोनेशन
कोरोनावायरस के विरुद्ध लड़ाई में सभी देशों के क्रिकेटर्स और अन्य स्पोर्ट्स के खिलाड़ी अपने देश की सरकार को डोनेशन दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर्स और पूर्व क्रिकेटर्स भी अब तक लाखों रुपये की डोनेशन दे चुके हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ही पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ की बड़ी राशि डोनेट की है। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत अधिकतर खिलाड़ियों ने डोनेशन दी है।
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India)
भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। खबर लिखे जाने तक भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 7447 मामले हैं, जबकि 239 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के मामलें बड़ी तेजी से बढे हैं जिसने भारत सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है। कई प्रदेशों ने 15 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन को बढ़ा कर 30 अप्रैल तक कर दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं, मुमकिन है इस बातचीत में सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन बढ़ने का फैसला लिया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS