ENG Vs WI : बेन स्टोक्स और डोमिनिक की पारी से संभला इंग्लैंड, आज बड़े स्कोर पर होंगी नजर

ENG Vs WI : बेन स्टोक्स और डोमिनिक की पारी से संभला इंग्लैंड, आज बड़े स्कोर पर होंगी नजर
X
ENG Vs WI : वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। जेसन होल्डर 3 विकेट लेते हैं, तो वह बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए 100 विकेट पूरे कर लेंगे। आज दूसरे दिन के खेल में विंडीज टीम चाहेगी कि बेन स्टोक्स और डोमिनिक के बीच बनी साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ा जाए।

कोरोना दौरे में खेली जा रही पहली अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट सीरीज (england vs westindies test series 2020) में विंडीज ने 1-0 से बढ़त बनाई हुई है। इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट (england vs west indies 2nd test) मैच के पहले दिन विंडीज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई, और शुरूआती तीन गेंदबाजों को 81 रनों पर आउट कर दिया।

इसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रुट (joe root captain) का विकेट भी शामिल है, जिन्हे जोसफ ने जेसन होल्डर (jason holder) के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद लगा मानों पहले मैच की तरह इंग्लैंड टीम इस मैच में भी 200 के स्कोर पर आल आउट हो जाएगी, लेकिन बेन स्टोक्स (ben stokes) और डोमिनिक सिबली (dominic sibley) की पार्टनरशिप ने इंग्लैंड की पारी को मजबूती दी।

डोमिनिक सिबली और बेन स्टोक्स पार्टनरशिप

डोमिनिक सिबली अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं, सिबली 86 रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं। वहीं पिछले मैच में कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स 59 रनों के स्कोर पर डटे हुए हैं। दोनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में है, टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं।

Also Read - माइकल हसी ने खोला एमएस धोनी और रिकी पोंटिंग की सफल कप्तानी का राज

पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। जेसन होल्डर 3 विकेट लेते हैं, तो वह बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए 100 विकेट पूरे कर लेंगे। आज दूसरे दिन के खेल में विंडीज टीम चाहेगी कि बेन स्टोक्स और डोमिनिक के बीच बनी साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ा जाए।

Tags

Next Story