बेन स्टोक्स बने नंबर 1 ICC Test All Rounder, जेसन होल्डर को पछाड़कर बनाई जगह

इंग्लैंड क्रिकेटर बेन स्टोक्स (ben stokes) आल दुनिया में नंबर 1 आल राउंडर क्रिकेटर (ben stokes all rounder) बन गए हैं। बेन स्टोक्स ताजा आईसीसी आल राउंडर रैंकिंग (icc test all rounder ranking) में नंबर 1 पायदान पर काबिज हो गए हैं। बेन स्टोक्स ने वेस्ट इंडीज कप्तान जेसन होल्डर (jason holder) को पछाड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है। बेन स्टोक्स के 497 अंकों के साथ पहले, वहीं जेसन होल्डर 459 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है।
बेन स्टोक्स को रैंकिग में फायदा उनके द्वारा दूसरे टेस्ट में प्रदर्शन के बाद मिला है। इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज दूसरे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने बेन स्टोक्स ने दोनों पारियों में 254 रन और तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे, बेन स्टोक्स एक ही टेस्ट मैच में 250 से अधिक रन और 2 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए थे।
बल्लेबाजी में भी लगाई छलांग
बेन स्टोक्स ने आईसीसी टेस्ट बैट्समैन की रैंकिंग में भी छलांग लगाई है, और इस लिस्ट में नंबर 3 बल्लेबाज बन गए हैं। बेन स्टोक्स के करियर की ये सबसे शानदार टेस्ट रैंकिंग है।
बेन स्टोक्स दूसरे मैच में बने मैन ऑफ द मैच
बेन स्टोक्स को उनके प्रदर्शन के दम पर दूसरे टेस्ट मैच के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। बेन स्टोक्स ने दूसरे मैच के आलावा पहले मैच में भी बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं, अब बेन स्टोक्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में 156 विकेट हो चुके हैं।
नंबर वन टेस्ट आल राउंडर की लिस्ट में टॉप 10 में बाकी खिलाड़ियों की रैंकिंग पर कोई असर नहीं हुआ है, इस लिस्ट में दो भारतीय गेंदबाज भी है। तीसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन मौजूद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS