ENG Vs WI : बेन स्टोक्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर

इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज (england vs west indies) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के कप्तानों का शानदार प्रदर्शन रहा है। जहां वेस्ट इंडीज कप्तान जेसन होल्डर (jason holder) ने 6 विकेट लेकर एक रिकॉर्ड कायम किया, वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (ben stokes) ने भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला।
इंग्लैंड के आल राउंडर क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने कल अपने टेस्ट करियर के 150 विकेट पूरे किए। बेन स्टोक्स इसी के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिस लिस्ट में दुनिया के वर्ल्ड क्लास आल राउंडर कपिल देव, जेक कैलिस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
बेन स्टोक्स के नाम 150 विकेट
बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट ले चुके हैं, और बल्लेबाजी में उन्होंने 4 हजार से अधिक रन (4099) बना लिए हैं। बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक विकेट और 4000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले दुनिया में सिर्फ 5 क्रिकेटर ही ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
बेन स्टोक्स से पहले गेरी सोबर्स (8,032 runs & 235 wickets), Ian Botham (5,200 runs & 383 wickets) कपिल देव (5,248 runs & 434 wickets), जेक केलिस (13,289 runs & 292 wickets), डेनियल विटोरी (4,531 runs & 362 wickets) ही ऐसा कर पाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS