... तो इस वजह से इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए भुवनेश्वर कुमार

... तो इस वजह से इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए भुवनेश्वर कुमार
X
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी है जिसमें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को जगह नहीं मिली है.

खेल। इस साल होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल और इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज (Test Series) के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम (Indian test team) का चयन किया गया है। जिसके बाद से टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को शामिल नहीं किए जाने पर काफी चर्चा हो रही है। भुवनेश्वर कुमार ने हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे (ODI) और टी20 सीरीज (T20 Series) और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए कमाल की गेंदबाजी की है। इसके बावजूद बीसीसीआई (BCCI) ने भुवनेश्वर पर भरोसा नहीं जताया। भुवनेश्वर ने आखिरी बार साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद वह लगातार चोटिल होने की वजह से भारत टेस्ट टीम में अपना स्थान खो बैठे।

दरअसल, आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं ने भुवी को इसलिए नहीं चुना क्योंकि वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उनकी फिटनेस के बारे में अनिश्चित थे। भारतीय टीम करीब चार महीने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। एक सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया, "चयनकर्ताओं को लगता है कि वह अभी भी लंबे प्रारूप पर खेलने के लिए फिट नहीं है, खासकर इतने लंबे दौरे पर" टीम में बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है। ऐसे में भारतीय टीम को भुवनेश्वर की कमी नहीं खलेगी।

वहीं, भुवी ने साल 2013 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन तब से केवल 21 टेस्ट ही खेल सके हैं। उन्होंने 26.09 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर को श्रीलंका दौरे पर चुने जाने की उम्मीद है जहां भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि भुवनेश्वर को इस दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है।

Tags

Next Story