Legends Cricket League के ब्रांड एम्बेसडर बने बिग बी, लीग का करेंगे जमकर प्रमोशन

खेल। संन्यास ले चुके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स (International Cricketers) के लिए आयोजित होनै वाली लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) का ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड के महानायक बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बनाया गया है।
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा है कि मैं पूरी दुनिया में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से उत्सुक हूं, जो हमारे लिए पुरानी प्रतिद्वंद्विता को वापस लाने के लिए पुरानी प्रतिद्वंद्वियों को वापस ला रहा है। यह सभी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए उन्हें देखने का मौका पाने का एक शानदार अवसर है। फिर से लाइव खेलें।
वहीं बता दें कि ये लीग जनवरी 2022 में ओमान के अल अमरत क्रिकेट स्टेडियम में तीन पावर-पैक टीमों के बीच खेली जाएगी। इसमें भारत, एशिया या फिर विश्व के दूसरे देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों के बीच होगा।
साथ ही बिग बी ने कहा "मुझे अपने युवा दिनों में क्रिकेट खेलने और फिर खेल के कुछ महान खिलाड़ियों के साथ कमेंट्री करने का अवसर पहले भी मिला है, लेकिन अब इस तरह की एक अद्भुत पहल का चेहरा बनना एक अविश्वसनीय एहसास है। खेल के इन महापुरूषों के साथ हमेशा खुशी और गर्व के ऐसे खूबसूरत पलों को देखते हुए, मैदान पर फिर से आना उत्साहजनक होता है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट निश्चित रूप से लीजेंड्स और मेरे जैसे उनके उत्साही प्रशंसकों के लिए फिर से जुड़ने के लिए एक उत्कृष्ट अवसर के रूप में पेश करेगा।''
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS