BBL 2021: लाइव मैच में Spider-Man की धांसू एंट्री, Video हो रहा वायरल

खेल। बुधवार से एशेज सीरीज (The Ashes Series 2021) की शुरुआत हो गई है। जिसमें पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं इसके अलग बिग बैश लीग का आयोजन भी चल रहा है। इस लीग में मंगलवार को क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए। वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
First ball coming right up, courtesy of your friendly neighbourhood Spider-Man! 🍕
— KFC Big Bash League (@BBL) December 7, 2021
Watch the action LIVE on 7, Fox and Kayo! #BBL11 pic.twitter.com/w2resGufaz
दरअसल मेलबर्न के मार्वल क्रिकेट ग्राउंड में मेलबर्न और एडिलेड टीम का मुकाबला चल रहा था। ठीक उसी दौरान स्टेडियम पर स्पाइडरमैन की धांसू एंट्री हुई। इसके पीछे का कारण है Spider-Man: No Way Home फिल्म। जल्द ही Spider-Man: No Way Home फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका प्रमोशन करने के लिए ये तरीका अपनाया गया है।
Spiderman to the rescue! pic.twitter.com/0WP0t66EZs
— Marvel Stadium (@marvelstadiumau) December 7, 2021
उसके बाद इस फिल्म के मेन कैरेक्टर स्पाइडरमैन ने ग्राउंड में एंट्री ली, जिसे देखकर दर्शक भी हैरान रह गए। उसके बाद उसने ग्राउंड में कई करतब दिखाए।
गौरतलब है कि मेलबर्न और एडिलेड के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में मेलबर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड टीम को 153 रनों का स्कोर का लक्ष्य दिया। जवाब में एडिलेड की टीम महज 151 रन ही बना पाई और मैच मेलबर्न के पाले में चला गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS