बिहार क्रिकेट संघ ने किया BCCI के निर्देशों को अनदेखा, खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन

बिहार क्रिकेट संघ ने किया BCCI के निर्देशों को अनदेखा, खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन
X
बीसीसीआई (BCCI) के निर्देशों को अनदेखा करने के बाद बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के रजिस्टर्ड फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेटरों पर 'बैन' की तलवार लटक रही है। बता दें कि, उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) के निर्देशों के बावजूद अनाधिकृत बिहार क्रिकेट लीग (BCL) का आयोजन नहीं रोका।

खेल। बीसीसीआई (BCCI) के निर्देशों को अनदेखा करने के बाद बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के रजिस्टर्ड फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेटरों पर 'बैन' की तलवार लटक रही है। बता दें कि, उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) के निर्देशों के बावजूद अनाधिकृत बिहार क्रिकेट लीग (BCL) का आयोजन नहीं रोका। वहीं बीसीएल का आयोजन 20 से 26 मार्च के बीच पटना में किया गया। टूर्नामेंट में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें दरभंगा डायमंड्स (Darbhanga Diamonds) विजेता रहा था। इसके साथ ही इसका प्रसारण यूरोस्पोर्ट चैनल पर किया गया था।

BCCI ने दिए थे टूर्नामेंट रोकने के निर्देश

दरअसल, 23 मार्च को बीसीसीआई (BCCI) ने पत्र भेजकर बीसीए (BCA) से कहा था कि, उसकी टी20 लीग (T20 League) को मंजूरी नहीं मिली है और उसे तुरंत रोकना चाहिए। हालांकि, बीसीए (Bihar Cricket Association) के अधिकारियों ने इस पर गौर नहीं किया और टूर्नामेंट का आयोजन जारी रखा। बता दें कि, बीसीसीआई (BCCI) ने अपने पत्र में लिखा था कि अगर बीसीए टूर्नामेंट को रद्द नहीं करता है तो उसे बोर्ड के संविधान के अनुसार प्रतिबंध झेलने के लिये तैयार रहना चाहिए। इसमें कहा गया है, 'हम बिहार राज्य में क्रिकेट संस्कृति तैयार करने के बीसीए के निरंतर प्रयासों की सराहना करते हैं और आपको आश्वस्त करते हैं कि बीसीसीआई नियमों के तहत बीसीए का सहयोग करेगा। इसलिए बीसीसीआई आपको टी20 घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट (BCL) रद्द करने का निर्देश देता है।'

वहीं, पत्र के अनुसार, 'अगर बीसीए इस टी20 टूर्नामेंट को रद्द नहीं करता तो इसे बीसीसीआई के नियम और दिशानिर्देशों के अनुसार गैरमान्यता प्राप्त टूर्नामेंट माना जाएगा और बीसीसीआई के नियमों के अनुसार प्रतिबंधों के लिये बीसीए उत्तरदायी होगा।' बीसीसीआई ने इसके साथ ही कहा कि बोर्ड की चुप्पी को बीसीए अधिकारियों ने मंजूरी मानकर टूर्नामेंट को आगे बढ़ाया।

Tags

Next Story