बीजेपी सांसद Gautam Gambhir आतिशबाजी पर नाराज, कहा- खुशी मानाने का समय नहीं

Coronavirus : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वाहन पर 5 अप्रैल को देशभर में रात 9 बजे लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद की। इस दौरान लोगों ने दीयों, मोमबत्तियां, मोबाइल टॉर्च को जलाकर देशभर में रौशनी की, और एकजुटता का संदेश दिया। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और तमाम मंत्रियों ने इस कैंपेन में हिस्सा लिया, और अपने घरों पर दीप जलाएं। लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने आतिशबाजियां (Burst Crackers) भी की, जिसकी खूब आलोचना हुई।
बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने भी पटाखे फोड़ने और आतिशबाजियां करने पर नाराजगी जाहिर की है। गौतम गंभीर ने लिखा कि भारत अभी भी इस कोरोनावायरस जैसी महामारी (Covid 19 Pandemic) से जूझ रहा है, यह कोई ऐसा मौका नहीं है कि हम पटाखे/आतिशबाजियां (Fire Crackers) करके खुशी मनाएं।
INDIA, STAY INSIDE!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 5, 2020
We are still in the middle of a fight
Not an occasion to burst crackers ! #IndiaFightsCorona
देश भर में कई जगह फोड़े गए
ऐसा नहीं है कि सिर्फ दिल्ली या उत्तर भारत (North India) में लोगों ने पटाखे फोड़ें, बल्कि पूरे भारत में कई जगहों से ऐसी घटनाए सामने आई। गौतम गंभीर के आलावा पूर्व गेंदबाज इरफान पठान (Former bowler Irfan Pathan) ने भी ट्वीट कर लिखा, ये सब बहुत अच्छा था जब तक आतिशबाजियां नहीं हुई थी। दरअसल भारत देश यहां मेडिकल स्टाफ/पुलिस कर्मियों (Medical Staff In India/Police) समेत कई लोगों को धन्यवाद देने के लिए दीयों की रौशनी कर रहा था, ऐसा नहीं है कि भारत ने कोरोनावायरस को खत्म कर दिया हो, या इस पर जीत पा ली हो। कोरोनावायरस को लेकर सबसे बड़ा खतरा तो अब शुरू हो सकता है, खबरों की माने तो इसी हफ्ते कोरोनावायरस अपनी अगली स्टेज में आ सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS