खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट के इस आदेश के बाद अब IPL से होना पड़ेगा बाहर

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने चार मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जिस कारण से दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है। इसी कड़ी में आगामी मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की सपना गिल मामले में मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
बता दें कि इन्फ्लुएंसर सपना गिल ने अपने ऊपर से एफआईआर हटवाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद अब कोर्ट ने पृथ्वी शॉ को नोटिस जारी किया है और उन्हें कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। ऐसे में एक बात तय है कि कोर्ट के आदेश पर शॉ को कभी भी पूछताछ के लिए जाना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है, तो हो सकता है कि कई मैचों में शॉ टीम में ना देखने को मिले और आईपीएल 2023 से कुछ दिनों के लिए बाहर हो जाए।
जानें पूरा मामला
इसी साल फरवरी में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने कुछ दोस्तों के साथ डिनर के लिए मुंबई के एक होटल में गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल से वहां सेल्फी लेने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों के बीच झड़प का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस घटना को लेकर पृथ्वी शॉ ने कहा कि फोटो खिंचवाने से मना करने पर सपना और उनके दोस्तों ने उनके साथ मारपीट की। वीडियो में पृथ्वी शॉ की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सपना गिल और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा अगर आईपीएल 2023 में शॉ के प्रदर्शन की बात करें तो शॉ इस आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। शॉ ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 34 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 15 रन रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS