उस दिन अनिल कुंबले ने बैट से की थी धुनाई, जड़ा था एकमात्र शतक

उस दिन अनिल कुंबले ने बैट से की थी धुनाई, जड़ा था एकमात्र शतक
X
Anil Kumble Batting : अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए इस मैच के दूसरे दिन शतकीय पारी खेली थी, उन्होंने नॉट आउट 110 रनों की पारी खेली थी। अनिल कुंबले ने इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का ख़िताब भी जीता था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले का नाम लेते हुए उनके कई रिकार्ड्स पर चर्चा होती है, जो उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बनाए। अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल है, और वह भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले क्रिकेटर हैं। अनिल कुंबले ने आज ही के दिन इंग्लैंड के विरुद्ध कमाल की पारी खेली थी, इस बार उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बैट से कमाल दिखाया था। अनिल कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर में एकमात्र शतक जड़ा, ये शतकीय पारी कुंबले ने आज ही के दिन 2007 मे इंग्लैंड टीम के विरुद्ध खेली थी।

मैन ऑफ द मैच बने थे अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए इस मैच के दूसरे दिन शतकीय पारी खेली थी, उन्होंने नॉट आउट 110 रनों की पारी खेली थी। अनिल कुंबले ने इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का ख़िताब भी जीता था। अनिल कुंबले ने दूसरी पारी में भी नॉट आउट 8 रनों की पारी खेली थी, यानी इस मैच में अनिल कुंबले का विकेट इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज हासिल नहीं कर सका था। शतक के आलावा अनिल कुंबले ने 5 विकेट भी हासिल किए थे, हालांकि ये मैच बगैर नतीजा निकले ही ड्रा हो गया था।

Also Read - जानिए कौन थे चक दे इंडिया के असली कबीर खान, पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हुई थी फोटो वायरल

अनिल कुंबले क्रिकेट करियर

भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 2506 रन और 619 विकेट चटकाए हैं। इसके आलावा कुंबले ने 271 वनडे मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 337 विकेट लिए हैं और 938 रन बनाए हैं। अनिल कुंबले ने आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं, और अंतर्राष्ट्रीय और टी20 लीग में उन्होंने एकमात्र शतक जड़ा है।

Tags

Next Story