IND W vs ENG W ODI: इंग्लैंड ने दी भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त

खेल। इंग्लैंड के ब्रिस्टल (Bristol) में हुए भारतीय महिला टीम (Indian Women team) और इंग्लैंड महिला टीम (England women team) के बीच रविवार को पहला वनडे सीरीज (ODI Series) का मुकाबला खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जिसके बाद इंग्लैंड टीम की तरफ से टैमी ब्यूमोंट (नाबाद 87) और नताली साइवर (नाबाद 74) के बीच 119 रन की अटूट साझेदारी से 34.5 में ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया।
वहीं हार के बाद कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, "अगर उनकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उसे तीनों विभागों में सुधार करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे शीर्ष क्रम की पांच बल्लेबाजों को टिककर खेलने की जरूरत है। गेंदबाज लाइन व लेंथ सटीक रख सकते थे। हमें फील्डिंग पर ध्यान देना होगा।" मिताली ने 10वें ओवर में क्रीज पर कदम रखा और 108 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। उन्होंने अपने वनडे करियर का 56वां अर्धशतक जड़ा।
उन्होंने कहा, 'हमने कई गेंदें खाली जाने दीं। इंग्लैंड के पास अनुभवी गेंदबाज हैं जो जानते हैं कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। हम अगले मैच में बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे।' मिताली ने 30 जून को टॉन्टन में होने वाले दूसरे वनडे में टीम में बदलाव के संकेत भी दिए। भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमारे तेज गेंदबाजों में केवल झूलन (गोस्वामी) ही प्रभावी रहीं। अगले मैच में हम एक स्पिनर को खिला सकते हैं। बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव कर सकते हैं।'
वहीं इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने जीत का श्रेय अपने तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को दिया। इस दौरान नाइट ने कहा, 'कैथरीन (ब्रंट) और आन्या (श्रबसोले) ने नई गेंद से हमें अच्छी शुरुआत दिलाई। भारत घर पर धीमी विकेटों पर खेलता है, इसलिए शॉर्ट पिच गेंदें खेलने में उन्हें मुश्किल होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि कैथरीन और शेफाली वर्मा की टक्कर देखने में मुझे बहुत मजा आता है। यह एक अच्छी विकेट थी गेंदबाजों के लिए सीम मूवमेंट थी और बल्लेबाजी करना आसान था।'
नाइट ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि, 'टैमी न्यूजीलैंड के दौरे से अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए कमाल की बल्लेबाजी कर रही हैं। सोफ़ी एक्लेस्टोन और सराह ग्लेन की युवा जोड़ी रन रोकते हुए विकेट चटकाती है और हमें मैच जिताती है।' ब्यूमोंट को उनकी शानदार पारी के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS