Coronavirus : विराट कोहली ने कहा लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे, देखिए वीडियो

Coronavirus : विराट कोहली ने कहा लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे, देखिए वीडियो
X
Virat Kohli Video : कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने देखा है कि लोग अभी भी भारत सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। कप्तान ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को साधारण न समझें, और लॉकडाउन का पालन सख्ती से करें।

Coronavirus : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर एक वीडियो संदेश दिया है। विराट कोहली ने वीडियो में उन लोगों को लॉकडाउन के निर्देश का पालन करने को कहा जो कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। विराट कोहली ने कहा आप कोरोना वायरस को बिल्कुल भी हल्के में न लें, क्योंकि यह बहुत गंभीर है।

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने देखा है कि लोग अभी भी भारत सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। कप्तान ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को साधारण न समझें, और लॉकडाउन का पालन सख्ती से करें।

कप्तान विराट कोहली इससे पहले भी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कोरोना वायरस को लेकर वीडियो शेयर कर चुके हैं, और सभी को अपने अपने घरों में रहने की अपील कर चुके हैं।

आज विराट कोहली वीडियो में अकेले दिखे, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और मेडिकल स्टाफ की टीम बहुत मेहनत कर रही है। लेकिन उनकी मेहनत तभी कामयाब होगी जब हम भारतीय नागरिक होने के नाते अपनी अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और ड्यूटी निभाएंगे। विराट कोहली उन लोगों से भी नाराज दिखे जो बेवजह रोड़ों पर निकल रहे हैं।


Tags

Next Story