Super Fan Charulata : कैप्टन कोहली ने निभाया वादा, 83 वर्षीय फैन चारूलता को लिखा ये भावुक पत्र

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे मैच में टीम इंडिया की सुपर फैन चारूलता (Super Fan Charulata) पटेल पूरे मैच के दौरान भोंपू बजाने के साथ-साथ तिरंगा लहराती रहीं। मैच के बाद जब विराट कोहली का नजर 87 साल की दादी फैन पर गया तो वे आशीर्वाद लेने पहुंच गए। टीम इंडिया के कप्तान ने उनसे बातें की और अगले मैच में आने के लिए अपनी तरफ से न्योता दिया था जिसे उन्होंने निभाया। आज दादी मैच देखने आई हैं।
Hello Charulata ji. #TeamIndia captain @imVkohli promised her tickets and our superfan is here with us is in Leeds.😊 #CWC19 pic.twitter.com/lKqbVllLjc
— BCCI (@BCCI) July 6, 2019
मालूम हो कि आज लीड्स मैदान में भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच मैच जारी है। श्रीलंका (Srilanka) बैटिंग कर रही है। इस मैच में सुपर फैन दादी (Superfan Dadi) अपने परिवार के साथ पहुंच गई हैं। 87 वर्षीय दादी (87 Year Old Charulata) को कैप्टन कोहली (Captain Virat Kohli) ने एक पत्र लिखा है। पत्र में कोहली ने कहा है कि...
''डियर चारूलता जी (Charulata Ji), यह हमारे लिए बेहद प्रेरणादायक है कि आप हमारी टीम को सपोर्ट करने यहां पहुंची हैं। आपका टीम के प्रति प्यार व जुनून देखकर हम सभी प्रभावित हैं। आशा है कि आप मैच का आनंद ले रही होंगी। ढेर सारा प्यार और सम्मान- विराट''
कौन हैं चारूलता
चारूलता पटेल कहती हैं कि वे अपने जवानी के दिनों से ही क्रिकेट की दीवानी हैं। वे काम करते वक्त भी क्रिकेट देखती हैं। वे बताती हैं कि जब टीम इंडिया 1983 में पहली बार विश्वकप का खिताब जीती थी तब वे लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में मौजूद थीं।
चारूलता की उम्र करीब 43 वर्ष थी तब पहली बार पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया था। उन्होंने अपने जीवन काल में कुल 11 विश्वकप का मैच देख चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वे विराट की बहुत बड़ी फैन (Virat SuperFan Dadi) हैं। वे कहती हैं कि विराट जैसे उन्होंने अभी तक प्लेयर नहीं देखा वे सबसे अलग हैं।
पेप्सीको ने दिया ऐड करने का ऑफर
83 साल की चारूलता (Charulata Patel) के जुनून को देखते हुए पेप्सीको कंपनी ने उनके साथ एक ऐड वीडियो शूट करने का आग्रह किया है। एक अखबार के मुताबिक जल्द ही पेप्सीको के एक ऐड में वे नजर आएंगी। पेप्सीको ने उन्हें मौजूदा विश्वकप का स्वैग स्टार (Swag Star)करार दिया है। चारूलता (Super Fan Charulata Patel) को इस ऐड के लिए कंपनी अच्छा खा सा पैसा देगी।
कैप्टन विराट कोहली ने दोनों सेमी फाइनल व फाइनल के मैच का टिकट उपलब्ध करा दिया है। आज वे उन्ही के टिकट पर मैच देख रही हैं। वे आगे भी कैप्टन कोहली के टिकट पर मैच का लुफ्त लेती नजर आएंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS